क्यूब हाईवेज लिमिटेड कंपनी द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं कोछा त्रवृत्ति व प्रमाण पत्र वितरित किया गया

PPN NEWS
क्यूब हाईवेज लिमिटेड कंपनी द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं कोछा त्रवृत्ति व प्रमाण पत्र वितरित किया गया
मोहनलालगंज
शशांक मिश्रा
कम्पनी, लखनऊ-रायबरेली टोलवे लिमिडेट द्वारा किया गया मेधावी छात्र-छात्राओ को छात्रवृत्ति सहित प्रमाण पत्रो का वितरण
मोहनलालगंज। क्यूब हाइवेज की एसपीवी कम्पनी,लखनऊ-रायबरेली टोलवे लिमिटेड द्वारा बुद्ववार को मोहनलालगंज कस्बे के नवजीवन इंटर कालेज में मेधावी छात्रो को प्रोत्साहित करने के लिये छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि एन एन गिरी,प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई (पीआईयू) व विशिष्ठ अतिथि अनिल दीक्षित प्रबधंक, नवजीवन इंटर कालेज ने दीप प्रज्जवल कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
जिसके बाद मुख्य अतिथि ने 20मेधावी छात्र-छात्राओ को दस-दस हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि के ड्राफ्टो व प्रमाण पत्रो का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि एन एन गिरी ने कहा ग्रामीण क्षेत्रो में छात्रो की प्रतिभा में कमी नहीं है, मगर उन्हें सही दिशा नहीं मिल पाती।
परियोजना प्रमुख अनिरूद्व सिहं ने सभी अतिथियों को पौधे भेटकर स्वागत किया।परियोजना प्रमुख अनिरूद्व ने कहा संस्था मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देने के अलावा उनका मार्गदर्शन करने का काम भी करती है।संस्था का मूल उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाना है।
इस अवसर पर एसपीवी कम्पनी द्वारा लखनऊ, रायबरेली के एक दर्जन कालेजो के 20मेधावी छात्र-छात्राओं को दस दस हजार रुपये प्रति छात्र कुल दो लाख रूपये के डिमांड ड्राफ्टो का वितरण किया गया।
एनएचएआई के अधिकारियों ने छात्र-छात्राओ को सड़क सुरक्षा के नियमो के बारे में विस्तार से बताने के साथ छात्रो से आस-पास के लोगो को भी सड़क सुरक्षा के नियमो को बताकर जागरूक करने की अपील की गयी।वही नवजीवन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रमेश चन्द्र त्रिपाठी ने अतिथियों को अंगवस्त्र भेटकर स्वागत किया।
मंच सचांलन डी एस त्रिवेदी ने किया।इस मौके पर निगोहा थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिहं, एनएचएआई(टेक)मैनेजर उत्कर्ष शुक्ला, समाजसेवी सुरेन्द्र दीक्षित, योगेन्द्र तिवारी, अजय पांडे,नवेन्दु दीक्षित, विमल मिश्र, शिक्षक अजय शुक्ला, अनिल नायक, सभंव सिहं सहित शिक्षक व छात्र-छात्राये मौजूद रही।
Comments