बदहाल सड़क को लेकर गांव वालों ने केंद्रीय मंत्री साध्वी का किया था विरोध

बदहाल सड़क को लेकर गांव वालों ने केंद्रीय मंत्री साध्वी का किया था विरोध

 बदहाल सड़क को लेकर गांव वालों ने केंद्रीय मंत्री साध्वी का किया था विरोध


पी पी एन न्यूज

(कमलेन्द्र सिंह)

बहुआ/फतेहपुर। 

विधानसभा अयाह-शाह, के असोथर विकासखंड की शंकरपुर से ओती 4.8 किलोमीटर सड़क अपनी दुर्दशा के एक-एक दिन गिन रही है। सड़क पर निर्भर लोगों ने धरना, भूख हड़ताल, से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के दहलीज पर चक्कर काटकर थक चुके हैं। अब इलाकाई लोग कोई चमत्कार होने के इंतजार में प्रतीक्षारत हैं।


विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से सभी दल गांव-गांव गलियों-गलियों की खाक छान रहे हैं। राजनीतिक तापमान इस कड़कड़ाती ठंड में बढ़ा हुआ है। जनता के बीच सभी प्रत्याशी अपनी टैम्पो हाई करने के लिए वादे कसमे खारहे हैं।


हर चुनाव की तरह इस बार भी ऐन मौके पर आस्थाएं दरक रही हैं, और स्वार्थ सिद्धांत या उपेक्षा के मुलम्मे परोसे जा रहें हैं। सत्ता पक्ष व विपक्ष की राह यमुना कटरी के क्षेत्रों में आसान नहीं दिख रही है। क्योंकि भिन्न दलों की सरकारों में इन क्षेत्रों के लोगों को वादा खिलाफी कर ठगा है। नतीजतन यमुना पट्टी के लोग किसी एक दल पर भरोसा नहीं कर पा रहे।


शंकरपुर ओती 4.8 किलोमीटर का संपर्क मार्ग 2002 में पीडब्ल्यूडी के माध्यम से बनवाया गया था। ओती की खदानों से निकलने वाले ओवरलोड परिवहन ने इस रोड का सत्यानाश कर डाला जिस पर युवा विकास समिति के जिला अध्यक्ष व समाजसेवी कंचन मिश्रा के नेतृत्व में लोगों ने मौरंग लदे ओवरलोड परिवहन का आंशिक विरोध किया। समय के साथ साथ यह विरोध स्वर धीरे-धीरे उग्र होते रहें हैं।


शंकरपुर-ओती मार्ग डीएमएफ की फटी कौड़ी नही हुई नसीब


जिन क्षेत्रों पर खनन होता है उन क्षेत्रों के विकास के लिए शासन ने डीएमएफ के नाम से फंड की व्यवस्था की है परंतु आलम यह है की इस मार्ग पर आज तक डीएमएफ से कोई भी कार्य नहीं कराया गया जिसका सबूत दो दशकों से बदहाल सड़क खुद ही दे रही है।

 इस क्षेत्र में 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार में नहीं आई साध्वी


सड़क के नाम पर ग्रामीणों के मोरंग  परिवहन विरोध के चलते सड़क से मोरंग  परिवहन तो बन्द हो गया। लेकिन तब तक यह सड़क अपना अस्तित्व खो चुकी थी। सड़क के चलते ग्रामीणों के प्रदर्शन लगातार जारी रहें।


इन प्रदर्शन के कारण पूर्व में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का पुतला दहन का मामला भी सामने आया। नाराज मंत्री व सांसद लोक सभा 2019 के चुनाव में प्रचार करने से इस क्षेत्र में परहेज किया था। 20 जनवरी से 25 जनवरी 2020 तक जमेंनी ग्राम निवासी समाजसेवी कंचन मिश्रा भूख हड़ताल पर बैठे, कंचन मिश्रा का स्वास्थ्य क्षीर्ण होने पर तत्कालीन एसडीएम प्रमोद झा, डीएम के प्रतिनिधि के रूप में आश्वासन देकर भूख हड़ताल समाप्त करवा दी। लेकिन सड़क की स्थित जस की तस बनी हुई है।


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से भी रोड का हो चुका है जिक्र

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का 14 जनवरी 2019 को फतेहपुर मैं आगमन हुआ जिस पर युवा विकास समिति के जिला अध्यक्ष कंचन मिश्रा ने सड़क निर्माण के अड़चनों की सभी शिकायतों के साथ डिप्टी सीएम से मुलाकात कल वार्ता की जिस पर डिप्टी सीएम ने मामले को जल्द निपटाने की बात कही।


अयाह-शाह विधायक विकास गुप्ता ने समाजसेवी के स्वर बदलने का किया प्रयास


विधानसभा अयाह-शाह के विधायक विकाश गुप्ता ने समाजसेवी को साधते हुए 2021-22 में जमेनी गांव मे पूर्वांचल विकास निधि योजनांतर्गत सौ मीटर की सीसी मार्ग बनवाया। इस मार्ग का नाम (कंचन मार्ग) देकर कंचन मिश्रा के स्वर लहरियों को नरम करने का प्रयास किया। कंचन मिश्रा ने बताया की विधायक विकाश गुप्ता ने कहा है इस बार कोविड-19 के कारण विकास कार्यों को गति नहीं मिल पाई। इस बार जनता यदि मुझे दोबारा चुनती है, तो इस मार्ग के उद्धार के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *