दबंगों के आगे उप जिलाधिकारी का आदेश बेअसर

दबंगों के आगे उप जिलाधिकारी का आदेश बेअसर

प्रतापगढ 



21.04.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



दबंगों के आगे उप जिलाधिकारी का आदेश बेअसर, 



प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जे पर बाबा का बुलडोजर लगातार गरज रहा है, लेकिन प्रतापगढ जनपद के कुंडा तहसील के बाबागंज विकास खंड के ग्राम पंचायत सराय खानदेव के मजरा दया का पुरवा,पिपरन का पुरवा में तालाब पर गांव के कुछ दबंगो और कुछ ग्रामीणों ने कब्जा कर मकान बना लिया है।पहले तालाब की जमीन पर मिट्टी डालकर झोपड़ी डाली और उसके बाद पक्का निर्माण करा लिया। हैरान करने वाली बात तो ये है कि जब भी किसी ग्रामीण ने शिकायत की तो लेखपाल ने जांच में ही मामला निपटा दिया। आज आलम ये है कि करीब चार बीघे से अधिक तालाबी भूमि पर कब्जा हो गया है।ग्रामीणों ने तालाब पर हो रहे कब्जे को लेकर कई बार उच्चाधिकारियों से शिकायत की।अधिकारियों ने लेखपाल को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।लेखपाल ने मामले पर लीपापोती कर दी।दया का पुरवा में तालाब के एक चौथाई भाग पर गांव के ही एक दबंग ने क्षेत्रीय लेखपाल से सांठगांठ कर के पहले झोपड़ी डालकर अतिक्रमण किया और बाद में झोपड़ी डाली फिर पक्का निर्माण कराकर इमारत खड़ी करवा दी।ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले लेखपाल को फोन कर सूचना दी थी कि तालाब पर गांव के एक दबंग ग्रामीण कब्जा कर मकान बनवा रहा है। इससे पहले भी लोगों ने झोपड़ी आदि डालकर तालाब की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थी। शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल पहुंचे तो मगर लीपापोती कर अतिक्रमणकारी दबंग से सांठगांठ कर मामला खत्म कर दिया। लेखपाल की लापरवाही से  तालाब का अस्तित्व खत्म होने की कगार पर है।प्रधान नीलम मिश्रा ने उपजिलाधिकारी कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी से तालाब पर अतिक्रमण की जांच कराकर तालाब से अतिक्रमण हटाने की मांग की है। एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि यह मामला राजस्व विभाग से संबंधित है। राजस्व विभाग मौके पर पंहुच कर इसकी जांच कर रहा है।अगर अतिक्रमण है तो संबंधित पर कार्रवाई होगी।राजस्व निरीक्षक तथा थाना प्रभारी महेशगंज को निर्देशित किया गया है।लेखपाल तीर्थराज ने बताया कि तालाब पर हुए इस अतिक्रमण की शिकायत से उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।जल्द ही तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *