सांस लेने में दिक्कत वाले कोविड मरीजों को प्रतिदिन फालोअप किया जाये--सीडीओ
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 13 May, 2021 20:42
- 373

प्रतापगढ
13.05.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सांस लेने में दिक्कत वाले कोविड मरीजों को प्रतिदिन फालोअप किया जाये-सीडीओ
कोविड-19 महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय द्वारा कल बुधवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में स्थापित इन्टीग्रेटेड कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव के साथ प्रभारी डाक्टर एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि पहले 05 दिन का होम आइसोलेशन कॉल मेडिकल आफिसर द्वारा किया जायेगा तथा अगले 6वें दिन से 10 वें दिन तक के कॉल नामित टीम के सदस्यों द्वारा किये जायेगें। होम आइसोलेशन कॉल प्रत्येक दशा में शत् प्रतिशत किया जाये। सांस लेने में दिक्कत वाले कोविड मरीजों को प्रतिदिन फालोअप किया जाये और समस्त समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। इनकमिंग कॉल की कार्यवाही का विवरण दर्ज कराते हुये फीडिंग आदि की कार्यवाही पूर्ण करायी जाये। आरआरटी टीम द्वारा नियमित रूप से विजिट किया जाये और शत् प्रतिशत सवंमित मरीजों को दवा का किट वितरित किया जाये। गठित आरआरटी टीम द्वारा विजिट करने के दौरन फोटोग्राफ आदि शेयर किये जाये।
मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि कन्ट्रोल रूम का नियमित रूप से समय-समय पर भ्रमण कर समीक्षा की जाये और पायी जाने वाले कमियों का तत्काल निराकरण किया जाये, प्रत्येक दिन की गतिविधियों एवं आवश्यक सूचनाओं को ससमय समस्त सम्बन्धित को उपलब्ध कराते हुये जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया जाये। उन्होने यह भी निर्देशित किया कि नामित अधिकारियों/कर्मचारियों की रोस्टर वाइज ड्यिटी को नियमित रूप से चेक कराया जाये और अनुपस्थित पाये जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों एवं डाक्टरस के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही की जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त कार्यवाही में किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की लापरवाही, उदासीनता एवं शिथिलता कदापि न बरती जाये, यदि किसी प्रकार की लापरवाही पायी जाती है तो सम्बन्धित के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
Comments