स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

प्रतापगढ 



31.07.2021



रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिये मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को दिये निर्देश




 मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार की अध्यक्षता में कल सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने संस्थागत प्रसव, घरेलू प्रसव, जननी सुरक्षा कार्यक्रम, नवजात शिशु टीकाकरण, आशा भुगतान, आशा रिपोर्टिंग सहित अन्य योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा की तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं/कार्यक्रमों का सही ढंग से क्रियान्वयन करने एवं स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर क्रियान्वयन के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सुरेश सिंह से जानकारी प्राप्त की तो वह सन्तोषजनक जानकारी उपलब्ध नही करा सके जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को चेतावनी जारी करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार सीडीओ ने जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत भुगतान की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली तो बताया गया कि सभी पात्र लाभार्थियों को धनराशि का भुगतान कर दिया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक के दौरान सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि परिवार नियोजन से सम्बन्धित योजनाओं को कैम्प लगाकर पूर्ण किया जाये। इसी प्रकार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति सन्तोषजनक नही पायी गयी जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि कैम्प के माध्यम से अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को गोल्डेन कार्ड बनवाये जाये जिससे कि आमजन मानस सरकार द्वारा संचालित योजना से लाभान्वित हो सके। मुख्य विकास अधिकारी ने पीकू वार्ड की व्यवस्था के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी से जानकारी ली तो बताया गया कि 6 वेन्टीलेटर प्राप्त हुये है। जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत डी टाइप के 105 सिलेण्डर और बी टाइप के 82 सिलेण्डर तथा 310 आक्सीजन कन्सट्रेटर व 25 वेन्टीलेटर क्रियाशील है। उन्होने कुष्ठ रोगियों की पहचान के सम्बन्ध में जानकारी ली तो बताया गया कि 1275 कुष्ठ रोगी जनपद में चिन्हित किये गये है जिन्हें पोषण हेतु प्रथम किस्त जारी की जा चुकी है। उन्होने डिजिटल एक्सरे, इकोकार्डियोलाजी मशीन मानीटर आदि को अविलम्ब संचालित करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी ने अति कुपोषित बच्चों के ईलाज हेतु एन0आर0सी0 केन्द्र के सम्बन्ध में निर्देशित किया कि एन0आर0सी0 केन्द्र के प्रभारी की नियुक्ति तत्काल की जाये और इसका संचालन सुचारू ढंग से किया जाये। अब तक एन0आर0सी0 केन्द्र का संचालन ठीक ढंग से न होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और सीएमएस को निर्देशित किया कि अपने निर्देशन में एन0आर0सी0 केन्द्र का संचालन बेहतर तरीके से सुनिश्चित करायें। कोविड-19 टीकाकरण अभियान की समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि मानधाता व बाघराय पीएचसी में टीकाकरण की रफ्तार धीमी है जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाने हेतु प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में मुख्य चिकित्सधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 आर्य देश दीपक सहित समस्त प्रभारी चिकित्साधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *