चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने किसान पंचायत कार्यक्रम का किया आयोजन
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 15 October, 2020 06:36
- 1374

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी
रिपोर्ट मुकेश कुमार
चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने किसान पंचायत कार्यक्रम का किया आयोजन
कौशाम्बी मूरतगंज ब्लाक के अंतर्गत मोहनापुर गांव में किसान पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस दौरान ग्राम प्रधान अरविंद मौर्या के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने विधायक संजय कुमार गुप्ता का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था। कि किसानों की समस्या को समाधान करना। विधायक संजय गुप्ता ने किसान पंचायत के माध्यम से सभी कृषक भाइयों को अवगत कराया कि महामहिम राष्ट्रपति महोदय के समक्ष इस बिल को पास किया गया है। यह बिल सदैव सदैव के लिए कानून बन गया है। अब सभी किसान की अनाज का न्यूनतम राशि निर्धारित की गई है। उससे कम नहीं लिया जाएगा । अब किसान कहीं भी देश के किसी भी कोने में अपने अनाज को बेच सकता है । उसको पूरी आजादी है। विधायक ने सभी कृषकों को अवगत कराया कि अगर किसी भी किसान भाई की फसल ओलावृष्टि या आपदा के कारण फसल नष्ट हो गई है। तो उसकी भरपाई सरकार करेगी। हमारी सरकार लगातार चिंता कर रही है। कि किसानों की आय दोगुनी किस प्रकार हो विधायक ने कहा कि यह बिल सभी किसान भाइयों के हित में लाया गया है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री दीपचंद दिवाकर, ग्राम प्रधान मोहनापुर अरविंद कुमार मौर्य,भैयन पासी, योगेश साहू ,नरेंद्र मौर्य ,छोटे लाल पटेल, पिंटू कुशवाहा वीरेंद्र मौर्य, उपेंद्र त्रिवेदी मीडिया प्रभारी सूरज यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
Comments