चायल विधायक ने भूमि पूजन कर भवन निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

चायल विधायक ने भूमि पूजन कर भवन निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 28-10-2021



मिथलेश कुमार (मोनू साहू)




नगर पंचायत चरवा के भवन का निर्माण चायल विधायक की पहल पर शुरू



विधायक चायल की पहल पर मुख्यमंत्री ने स्वीकृत किया एक करोड़ रुपए की धनराशि 



चायल विधायक ने भूमि पूजन कर भवन निर्माण कार्य का किया शुभारम्भ



कौशाम्बी। विधायक चायल संजय कुमार गुप्ता की पहल पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवगठित नगर पंचायत चरवा के कार्यालय भवन के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपए की रकम स्वीकृत कर दी है नगर पंचायत चरवा के कार्यालय के भवन के निर्माण के लिए चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता ने बुधवार को भूमि पूजन कर भवन निर्माण का शिलान्यास किया इस मौके पर विधायक ने कहा कि चरवा नगर पंचायत का भवन बन जाने से विकास कार्यों को संचालित करने में नगर पंचायत के अधिकारियों कर्मचारियों को आसानी होगी कार्यालय से संबंधित अभिलेखों को रखने के लिए उन्हें सुगमता मिलेगी विधायक ने कहा कि चरवा नगर पंचायत के क्षेत्र की जनता की मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र का विकास कराया जा रहा है और सरकार से लगातार प्रयास कर नगर पंचायत क्षेत्र में भारी भरकम धनराशि उपलब्ध कराई जा रहे हैं जिससे जनता की मूलभूत समस्याओं का समाधान हो सके कार्यालय भवन के शिलान्यास के अवसर पर अधिशासी अधिकारी चरवा उनके मीडिया प्रभारी सूरज यादव समेत इलाके के तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *