चाय की वजह से बड़ी बहू गयी हिरासत में

चाय की वजह से बड़ी बहू गयी हिरासत में

crime news, apradh samachar

Prakash Prabhaw News

बहराइच

जहरीली चाय पीने से 5 लोगों की बिगड़ी हालत, एक की मौत


बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोमवार को चाय में जहरीला पदार्थ पीने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हालत बिगड़ गई, जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई। चार अन्य की हालत नाजुक है। सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में चाय बनाने वाली बड़ी बहू की भूमिका पर परिवारजन को संदेह है।

पुलिस बहू को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। घटना कोतवाली देहात के मछियाही गांव की है। जहां मछियाही गांव निवासी पंचमलाल जायसवाल के परिवारजन घर में ही जहरीली चाय पीने के हादसे के शिकार हुए हैं।

सभी ने सुबह करीब आठ बजे चाय पी थी। यह चाय उनकी बड़ी बहू अंकिता ने बनाई थी। वह रक्षाबंधन पर माइके गई थी और सुबह ही लौटी थी। जहरीली चाय पीने से पंचमलाल की बेटी शांति का ढाई वर्षीय बेटा रुद्रांश हमेशा के लिए मौत की नींद सो गया। 

पंचमलाल पुत्र धर्मेंद्र ने बताया कि उनके अलावा मां अनीता देवी, बहन सीमा, भाई पूरन इसलिए बच गए कि घर से अलग होने के कारण उन्होंने चाय नहीं पी। उनके मुताबिक बड़ा भाई पूरन मंद बुद्धि का है और उसकी पत्नी विक्की उसके साथ रहने को लेकर तैयार नहीं है।

घरवालों के दबाव में ही आती जाती है। उन्होंने बताया कि मामले की सूचना अभी पुलिस को नहीं दी गई है, लेकिन पुलिस गांव गई है। मामले की जांच होने पर हकीकत साफ होगी। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे हैं। पुलिस परिवारजन से पूछताछ कर रही है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *