अनियंत्रित मोटरसाइकिल नाले मे जा गिरी जिससे दो की हालत चिंताजनक

प्रकाश प्रभाव न्यूज
जून-05-06-2021
संवाददाता-अनिल कुमार
अनियंत्रित मोटरसाइकिल नाले मे जा गिरी जिससे दो की हालत चिंताजनक, एक घायल
कौशाम्बी। पश्चिम शरीरा कोतवाली के कटरी डेढावल निवासी बिरेंद्र पुत्र स्व मंगल उम्र लगभग 30 वर्ष राज बहादुर पुत्र ननका उम्र लगभग 25 वर्ष राम सुमेर पुत्र बुदानी उम्र 22 वर्ष कौशाम्बी थाना क्षेत्र के गढवा गांव में शुक्रवार स्व अमृत लाल निषाद की लडकी की शादी मे आये थे अपने गांव डेढावल वापसी जा रहे थे जैसे कम्बोडियन मन्दिर के पास पहुंचे की बाइक अनियंत्रित होकर नाला मे जा गिरी जिससे बिरेंद्र और राजबहादुर को गम्भीर चोट लगने से मौके पर पहुंची पुलिस बल ने घायलों को सी एच सी बारा ले जाया गया जहाँ गंम्भीर हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
Comments