चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज
- Posted By: Abhishek Bajpai
- राज्य
- Updated: 29 February, 2024 14:52
- 1561

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट-पवन द्विवेदी
चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज
लालगंज (रायबरेली)। कस्बे के डलमऊ बाईपास पर सड़क दुर्घटना में घायल हुए साइकिल सवार बुजुर्ग के मामले में पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज किया।
दतौली के अंबर वीर डिहवा निवासी प्रदीप ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर बताया कि मंगलवार की शाम को उसका पिता राजेश साइकिल से बाजार की तरफ जा रहा था। तभी ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसके पिता को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालत में सुधार न होने पर उसे लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि उसके पिता की दोनों पैरों की हड्डियां टूट चुकी हैं।
सीने की पसलियां और पैर के दोनों अंगूठों में गंभीर चोटें हैं। प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि घायल बुजुर्ग के बेटे की तहरीर के आधार पर वाहन चालक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई की गई।
Comments