जीजा के घर से साली का हुआ अपहरण का मामला मुसाफिरखाना में दर्ज।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो इसराफील खान
जीजा के घर से साली का हुआ अपहरण का मामला मुसाफिरखाना में दर्ज।
मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में एक लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया।
अमेठी/सुल्तानपुर
मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के एक गांव में लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। लड़की के जीजा ने थाने में दिए गए लिखित बयान में बताया कि घटना बीते 1 फरवरी की रात में घटी। कुड़वार थाना क्षेत्र के पत्रकार नफीस खान और चांद पूर्व खुर्शीद खान ने घर से बाहर खड़ी लड़की को शादी की नीयत से जबरदस्ती एक वाहन में बैठा लिया और ले भागे। लड़की के माता पिता एवं परिवार के अन्य लोगों ने घटना के तुरंत बाद लड़की की तलाश शुरू की लेकिन वह नहीं मिली। इस संबंध में मिलेसाक्ष्य के आधार पर उन्हें अपहर्ताओं के संबंध में पता चल गया कि उन्होंने शादी की नीयत से घटना को अंजाम दिया है और यह कि उसे छिपाकर कुड़वार थाना क्षेत्र में किसी जगह रख दिया है।थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी थानाध्यक्ष मुसाफिरखाना ने कहा कि लड़की के जीजा लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। थाना प्रभारी कुड़वार को सूचना दे दी गई मामले की छानबीन की जा रही है।
Comments