जमीन विक्रय के मामले में दो पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
- Posted By: Abhishek Bajpai
- राज्य
- Updated: 29 February, 2024 14:55
- 1658

प्रकाश प्रभाव न्यूज
रिपोर्ट-पवन द्विवेदी
जमीन विक्रय के मामले में दो पर धोखाधड़ी का केस दर्ज
एग्रीमेंट के बावजूद दूसरे के हाथ बेच दी जमीन।
लालगंज (रायबरेली)। कोतवाली पुलिस ने जमीन के क्रय विक्रय के एक मामले में दो लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। दोनों आरोपितों के विरुद्ध कोर्ट के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया। खीरो निवासी अशोक सिंह ने न्यायालय में दाखिल की गई अपनी अपील में बताया कि उसका और गांव के ही अवधेश शर्मा के बीच आठ लाख बीस हजार कीमत के एक प्लाट का रजिस्टर्ड इकरारनामा हुआ था।
उसने आरोपित को बतौर बयाना बीस हजार रुपये भी दिए। इकरारनामा के अनुसार 45 दिन के भीतर विक्रय राशि देकर बैनामा कराना था, लेकिन आरोपित ने महेंद्र सोनी के साथ मिलकर एग्रीमेन्ट में दी गई मियाद के भीतर ही छल पूर्वक और धोखाधड़ी से प्लाट को दूसरे के नाम बेंच दिया।
प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर सिंह ने बताया कि कोर्ट के निर्देश पर दोनों आरोपितों के विरुद्ध धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है।
Comments