चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात के दौरान

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी । 16 जून 2020
रिपोटर-राहुल यादव पिपरी
चरवा थाना क्षेत्र के एक गांव में बारात के दौरान बिना मुंडेर के कुएं में गिरा युवक, हालत गंभीर....
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना अंतर्गत ग्राम सभा चरवा के मजरा केशी का पुरवा गांव में बीती रात बारात में आया एक युवक मुंडेर रहित कुँआ में गिर गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनाई मिली जानकारी चरवा थाना क्षेत्र के केशी का पुरवा गांव में रचाई गई एक शादी में बाराती बनकर आया युवक मुंडे रहित कुएं में जा गिरा जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई, युवक का नाम भीम गौतम पुत्र सबदीन गौतम निवासी गांव औधन थाना पिपरी जनपद कौशाम्बी का रहने वाला है, जिसकी सूचना ग्रामीणों ने चरवा थाना में दिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम द्वारा ग्रामीणों की मदद से युवक को कुआं से बाहर निकाला गया, कुएं में गिरे युवक के सिर और पीठ में गंभीर चोट देखकर पुलिस ने उसे एंबुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय मंझनपुर भिजवा दिया है ।
Comments