चार वर्षीय मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। जून 04, 2020
रिपोर्ट- राघवेंद्र सिंह करारी
चार वर्षीय मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या
कौशाम्बी। छत पर लकड़ी के ढेर में मिला मासूम का शव।
कल शाम को घर के पास से ही अचानक हुई थी लापता आज शाम को शव फेकने के दौरान हुआ खुलासा पुलिस व परिजन नरबलि की जता रहे आशंका। पुलिस ने आरोपी दंपति को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ। आरोपी के घर पर गड्ढा खोदने का निशान। गर्दन पर नाखून के दो निशान।
एसपी, एएसपी व सीओ कई थाने की फोर्स के साथ गांव पहुंचे।
कोखराज थाना क्षेत्र के इचौली गांव का मामला
Comments