चार साल पहले कटाया था बिजली कनेक्शन , फिर भी 85 हजार का आ गया नोटिस ।
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
चार साल पहले कटाया था बिजली कनेक्शन , फिर भी 85 हजार का आ गया नोटिस
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह
अल्हागंज शाहजहांपुर
जहां एक तरफ योगी सरकार पूरे सरकारी सिस्टम के प्रति आम जनता को विश्वास पैदा करने के लिए सख्त कदम उठा रही है तो वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा 2015 में किए गए फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है ।
मिली जानकारी के अनुसार बिजली बिल में भी विभागीय कर्मचारी ने ग्रामीण क्षेत्र के एक व्यक्ति से उसके बिल में आए 41 हजार रूपए लेक और कनेक्शन काटने का खर्चा लेकर सरा निपटारा कर दिया और उसे फाइनल की रशीद भी दे दी ।
उक्त ग्रामीण किसान बेफिक्र होकर घर बैठ गया मामला 6 मई को तब पता चला जब विद्युत विभाग का कर्मचारी उक्त किसान के पास 85 हजार का नोटिस लेकर पहुंचा जिसके बाद उक्त ग्रामीण ने मामले की जानकारी करनी चाही कि बिल पूरा जमा होने के बाद कनेक्शन भी कटा दिया गया था, जिसकी रसीद भी उसके पास है इसकी जानकारी देना तो दूर रहा इतने में विभागीय कर्मचारी सतेंद्र भड़क उठा क्योंकि वहां पर तैनात सत्येंद्र कुमार टी जी 2 जो बिल के लेने देन का भी काम देखते हैं जब लोग अपनी समस्या को लेकर बिजली घर पर पहुचते तो बिजली घर में तैनात टी जी 2 लोगों से नम्रता से बात करने की अपेक्षा रौब दिखाते हुए बात करता है और कभी कभी अभद्रता करते हुए गाली गलौज भी करने लगता है अगर गाली गलौज का विरोध करो तो लोगों को धक्के मार के गेट के बाहर कर देता है इसी प्रकार वो आए दिन लोगों के साथ गलत व्यवहार करता है ताजा मामला थाना अल्लाहगंज के ग्राम रामनगर का है जानकारी के अनुसार रमेश चंद जो अपने पिता को लेकर बिजली घर गए और कहा कि साहब हमारा बिजली का बिल जमा हो चुका है पूरा बिल जमा होने के बाद हमने कनेक्शन को कटवा भी दिया था लेकिन इसके बाद भी फिर भी हमारे नाम पच्छासी हजार रूपए का बिल क्यों भेजा और हमारे पास पीडीसी की रसीद भी है इतना सुनते ही दबंग टी जी 2 सत्येंद्र कुमार भड़क गया और कहने लगा कि ये रसीद फर्जी है और रमेश के बुजुर्ग पिता को धक्के देकर गाली देने लगा और भगा दिया इस तरह से बिजली घर जाने के लिए आदमी को डर लग रहा है,।
अभद्रता और गाली गलौज की बात झूठी है , बिल जमा करने और कनेक्शन कटे होने की बात कही जा रही है, उक्त व्यक्ति से कई वर्ष पूर्व किसी व्यक्ति ने 41 हजार रुपए बिल के और कनेक्शन काटने की फर्जी रशीद दी थी जिसकी वजह से अब 85 हजार बिल होने पर नोटिस जारी किया गया है, मामले कि जानकारी उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा जाएगा, जांच की जा रही है I
Comments