सिलेंडर से गैस रिसने से लगी आग की चपेट में आकर दो बच्चो समेत छह लोग झुलसे, चार की हालत गंभीर

सिलेंडर से गैस रिसने से लगी आग की चपेट में आकर  दो बच्चो समेत छह लोग झुलसे, चार की हालत गंभीर

प्रकाश प्रभाव न्यूज़।

रिपोर्ट ,  विक्रम पांडे

सिलेंडर से गैस रिसने से लगी आग की चपेट में आकर  दो बच्चो समेत छह लोग झुलसे, चार की हालत गंभीर होने पर सफदरजंग अस्पताल रेफर किया

नोएडा सेक्टर 28 के पास अट्टा गांव में एक मकान में सिलेंडर से गैस रिसने से लगी आग की चपेट में आकर छह लोग गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसने वाले एक ही परिवार के दो बच्चे समेत छह लोग है। जिनको फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दो लोगो प्राथमिक उपचार दे कर छोड़ दिया गया। जबकि बच्चों समेत चार लोगों की हालत गंभीर होने पर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सेक्टर-28 में राजू का अहाता है। इसमें संभल निवासी जयवीर परिवार के साथ रहते हैं। परिवार के लोग घर में पकौड़ी व चाट तैयार करके घर से कुछ ही दूरी पर इसे रेहड़ी लगाकर बेचते हैं। एडीसीपी रणविजय सिंह बताया कि जयवीर अपने भाई मोहकम, अवनीश, अपनी पत्नी सुनीता के साथ कचौड़ी बना रहे थे‌। इस दौरान उनका 6 वर्षीय बेटा नितेश और 2 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र भी वहां था। इसी बीच सिलेंडर में लगा पाइप लीक हो गया। पाइप लीक होने की वजह से आग लग गई। आग के कारण पूरा पाइप जल गया और आग रेगुलेटर के पास पहुंच गई। इसके कारण आग तेजी से भड़क गई। हादसे में जयवीर, मोहकम, अवनीश, जयवीर की पत्नी सुनीता, बेटे नितेश और धर्मेंद्र आग लगने से झुलस गए। 

हादसे के बाद वहाँ चीख पुकार मच गयी, चीख पुकार मौके पर पहुंचे पड़ोसियो फायर बिग्रेड को सूचना दी और घायलो को फौरन सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद मोहकम और अवनीश को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। जयवीर, सुनीता और बेटे नितेश और धर्मेंद्र को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया। उनका इलाज चल रहा है। इस बीच लोगो ने सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *