चोरी की बिजली से चला रहे थे एसी, पकड़े गए

Prakash Prabhaw News
लखनऊ मोहनलालगंज
चोरी की बिजली से चला रहे थे एसी, पकड़े गए
लखनऊ मोहनलालगंज निगोहा विधुत विभाग के जांच अभियान के दौरान निगोहा के मदारीखेड़ा गांव में मीटर से अलग केबिल डालकर चोरी करते तीन लोग पकड़े गए वही जेई ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिये निगोहा पुलिस को तहरीर दी है।
जेई आशुतोष ने बताया कि मंगलवार देर रात जांच के दौरान मदारीखेड़ा के सरफराज, मुमताज परम् मोहम्मद मीटर से अलग केबिल डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए जिसमे मुमताज़ चोरी की बिजली से घर मे एसी चला रहे थे। तीनो लोगो की रिपोर्ट भरकर अधिशासी अभियंता को सौप दी गयी है जहा जुर्माने की राशि तय की जाएगी।और जुर्माना न भरने पर मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
Comments