एसपी व एडीएम ने बावनी इमली में पहुंचकर मनाया चौरी चौरा शताब्दी समारोह

पी पी एन न्यूज
एसपी व एडीएम ने बावनी इमली में पहुंचकर मनाया चौरी चौरा शताब्दी समारोह
(कमलेन्द्र सिंह)
बिंदकी/फतेहपुर
चौरी चौरा शताब्दी समारोह में एसपी, एडीएम के साथ साथ सत्तापक्ष के विधायक एवम अन्य दलों के नेताओं ने अमर शहीद बावनी इमली में पहुंचकर बावन क्रांतिकारियों की शहादत में प्रभात फेरी के साथ पुष्पमाला अर्पित करते हुए राष्ट्रगान करने के उपरांत उनको नमन किया। मौके पर पहुंचे मुख्य अतिथि ने अपने भाषण में प्रदेश सरकार के कारनामों का बखान किया। तो वहीं पालिका परिषद व स्कूली छात्रों द्वारा भी प्रभात फेरी निकाल कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश, जिला, कस्बा व गांवों में स्थापित सभी शहीद स्थलों तथा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के प्रतिमाओं पर कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश जारी किए गए थे जिसमें गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, अपर जिलाधिकारी लालता प्रसाद शाक्य, उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह, क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक व कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह के अलावा विधायक करन सिंह पटेल, पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह पटेल आदि ने बिंदकी कस्बे से 2 किलोमीटर दूर स्थित अमर शहीद स्मारक बावनी इमली में प्रभात फेरी के साथ राष्ट्रगान करते हुए सभी बावन क्रांतिकारियों की शहादत में पुष्पमाला अर्पित किए।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जनपद के प्रभारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने अपने भाषण में कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रत्येक मामले में अभी तक पूरी तरह से सफल साबित हो रही है। कहा कि अयोध्या राम मंदिर बनने के लिए वर्षों से लोग प्रतीक्षारत थे जो आज पूरा हो रहा है। कुछ समय बाद मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व विधानसभा प्रत्यासी महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, अनूप अग्रवाल इत्यादि ने पहुंचकर अमर शहीदों को पुष्प अर्पित किए। उधर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्नालाल सोनकर, अधिशाषी अधिकारी निरुपमा प्रताप सिंह, प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला आदि ने रामलीला मैदान के समीप स्थित नगर के रहने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पन्नालाल बापू की समाधि स्थल श्रद्धा सुमन अर्पित किये व प्रभात फेरी रामलीला मैदान से प्रारंभ होकर नगर के तहसील रोड, गांधी चौराहा, बजाजा गली, खजुहा चौराहा, मेन बाजार, मुगल रोड होते हुए नगर पालिका परिषद में समाप्त हुई । इस मौके पर दयानंद इंटर कॉलेज व नेहरू इंटर कॉलेज के सभी छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।
Comments