माध्यमिक विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाल कर चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव प्रारम्भ

पी पी एन न्यूज
माध्यमिक विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाल कर चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव प्रारम्भ
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/ फ़तेहपुर
प्रदेश शासन के निर्देश पर आज चौरी चौरा कांड के शताब्दी समारोह की शुरुआत माध्यमिक विद्यालयों में प्रभात फेरी निकाल कर किया गया।
बताते चलें कि स्वतंत्रता संग्राम में गोरखपुर के चौरी चौरा कांड के सौ साल पूरे होने पर जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में छात्र छात्राओं के बीच चौरी चौरा गीत, वन्दे मातरम गायन का गिनीज बुक में रिकॉर्ड दर्ज कराने आदि के साथ आज चार फरवरी को हथगाम छिवलहा क्षेत्र सहित जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों में सुबह साढ़े आठ बजे से ही प्रभात फेरी निकाली गई।
उसी के क्रम में छिवलहा जोन के जनता इंटर कालेज , शिवराम साहू बालिका इंटर कालेज, वृंदावन इंटर कालेज ,शिव शंकर अग्रहरि इंटर कालेज नवाबगंज एवं अमीलिहापाल,मवई के विद्यालयों में प्रभात फेरी पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ निकाली गई।
छात्र छात्रायें कोविड 19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए हाथों में बैनर, तिरंगा लिए हुए देश भक्ति गीत,नारों,स्लोगन आदि के साथ प्रभात फेरी में शामिल हुए। आम जनमानस में भी इस आयोजन से उत्साह परिलक्षित हुआ। प्रभात फेरी के वापस आने पर सामूहिक वन्दे मातरम का गायन किया गया।
शिक्षकों एवं प्रधानाचार्य गण ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए 4 फ़रवरी 1922 को गोरखपुर के चौरी चौरा कांड के विषय में जानकारी दी और अमर शहीद क्रांतिकारी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए श्रद्धांजली अर्पित की।
Comments