अभ्यर्थी 10 मार्च तक करे आवेदन

अभ्यर्थी 10 मार्च तक करे आवेदन

PRAKASH PRABHAW NEWS

रिपोर्ट-अभिषेक बाजपेयी


अभ्यर्थी 10 मार्च तक करे आवेदन



रायबरेली-उद्यान विभाग द्वारा आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत आरम्भ की गयी ‘‘पी0एम0एफ0एम0ई0-प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना’’ अन्तर्गत जनपद स्तरीय रिसोर्स पर्सन का चयन किया जाना है। जिनका कार्य उद्योग लगाने वाले उद्यमियों को डी0पी0आर0 तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अन्तर्गत पंजीकरण/लाइसेन्स, उद्योग आधार, जी0एस0टी0 पंजीयन प्राप्त करने के लिये हैण्ड होल्डिग हेतु सहायता प्रदान करना होगा। जिसके लिये भारत सरकार द्वारा दिशा-निर्देशों के अनुरूप भुगतान किया जायेगा। जनपद स्तरीय रिसोर्स पर्सन के अर्हता हेतु उन अभ्यर्थियों की वरीयता दी जायेगी, जो प्रतिष्ठित राष्ट्रीय/अन्तराष्ट्रीय विश्वविद्यालय/संस्थान से खाद्य प्रोद्योगिकी/खाद्य अभियन्त्रण में डिप्लोमा/डिग्री के साथ अनुभव रखते हो व उन अभ्यर्थियों की भी वरीयता दी जायेगी, जो खाद्य अभियंत्रण प्रोद्यौगिकी में डिप्लोमा/ डिग्री धारण करते हो एवं ऐसे अभ्यर्थी जो कृषि में डिग्री धारण करते हो एवं उन्हें खाद्य प्रोद्यौगिकी तथा डी0पी0आर0 बनाने का अनुभव हो। उपरोक्त पात्रता धारण करने वाले अभ्यर्थी 10 मार्च तक अपनी योग्यता से सम्बन्धित प्रपत्रों सहित जिला उद्यान अधिकारी के कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित हो कर आवेदन कर सकते है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *