चेन्नई का शातिर बदमाश नोएडा में गिरफ्तार

prakash prabhaw news
नोएडा
चेन्नई का शातिर बदमाश नोएडा में गिरफ्तार, लॉकडाउन वजह से वह ग्रेटर नोएडा में ही फंस गया था और छुप कर रह रहा था
चेन्नई के शातिर बदमाश को कोतवाली बिसरख पुलिस ने रोजा जलालपुर के पास से गिरफ्तार किया है, आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित है। गिरफ्तार आरोपी एक साल से लूट के मामले में फरार चल रहा था। आरोपी कुछ साल पहले चेन्नई शिफ्ट हो गया था और नौकरी करने के दौरान उसने लूट व डकैती की घटना को अंजाम दिया।
उस पर आधा दर्जन से ज़्यादा मुकदमे दर्ज है। इस पर चेनई में भी मुकदमे दर्ज है। जब से लॉकडाउन लगा था, तब से वह ग्रेटर नोएडा में ही फंस गया था।पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बाइक, तमंचा और नकदी बरामद की है।
कोतवाली बिसरख पुलिस के कब्जे में खड़ा आरोपी किशन उर्फ कृष्ण शातिर किस्म का लुटेरा है। डीसीपी सेंट्रल हरीश चंद्र ने बताया कि सोमवार को बिसरख पुलिस को 25 हजार के इनामी बदमाश की सूचना मिली थी। बिसरख कोतवाली प्रभारी मुनीष चौहान की टीम ने आरोपी को रोजा जलालपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी की मूल रूप से शामली का निवासी है। लेकिन कुछ साल पहले चेन्नई शिफ्ट हो गया था और नौकरी करने के दौरान उसने लूट व डकैती की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद कुछ समय पहले अपने साथियों के साथ ग्रेटर नोएडा आकर लूटपाट करने लगा। लूट करने के बाद आरोपी वापस चेन्नई और शामली चला जाता था। लॉकडाउन के दौरान ट्रेन सेवा बंद होने की वजह से आरोपी ग्रेटर नोएडा में ही फंस गया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
Comments