कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना हेतु समस्त ब्लॉकों में होंगे शिविर आयोजित।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता महमूद अहमद
कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना हेतु समस्त ब्लॉकों में होंगे शिविर आयोजित।
अमेठी 10 नवंबर 2020, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अमेठी नरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनों के हितार्थ कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों को आवश्यकता के अनुरूप विभिन्न प्रकार के अनुमन्य कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण हेतु अनुदान रुपए 10000/- तक निशुल्क उपलब्ध कराए जाने हेतु विभागीय योजनाएं यूडीआईडी कार्ड, दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण/ संचालन योजना, शादी विवाह प्रोत्साहन योजना एवं करेक्टिव सर्जरी आदि के लिए कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विकासखड परिसर गौरीगंज में दिनांक 11 नवंबर 2020, विकासखंड जामों परिसर में 12 नवंबर 2020, विकासखंड शाहगढ परिसर में 13 नवंबर 2020, विकासखंड बहादुरपुर परिसर में 18 नवंबर 2020, विकासखंड तिलोई परिसर में 19 नवंबर 2020, विकासखंड सिहपुर परिसर में 20 नवंबर 2020, विकासखंड जगदीशपुर परिसर में 21 नवंबर 2020, विकासखंड शुकुल बाजार परिसर में 23 नवंबर 2020, विकासखंड मुसाफिरखाना परिसर में 24 नवंबर 2020, विकासखंड भादर परिसर में 25 नवंबर 2020, विकासखंड भेटुआ परिसर में 26 नवंबर 2020, विकासखंड अमेठी परिसर में 27 नवंबर 2020 व विकासखंड संग्रामपुर परिसर में 28 नवंबर 2020 को प्रातः 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक सहायक उपकरण के लिए पात्र दिव्यांगों को कैंप स्थल पर आवश्यक अभिलेखों (सक्षम अधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांग प्रमाण पत्र जो न्यूनतम 40%, दो पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो, आय प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड /अन्य पहचान पत्र) के साथ पहुंचकर पंजीकरण कराकर लाभान्वित हो सकते हैं।
Comments