चलती डीटीसी की बस में लगी आग, ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ दिखते हुए यात्रियो की जान बचाई

चलती डीटीसी की बस में लगी आग, ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ दिखते हुए यात्रियो की जान बचाई

PPN NEWS

चलती डीटीसी की बस में लगी आग, ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ दिखते हुए यात्रियो की जान बचाई


ड्राईवर ने दो विकलांग यात्रियो को गोदी में उठाकर सुरक्षित बाहर निकाला

नोएडा के सेक्टर 28 स्थित विश्व भारती स्कूल के पास एलिवेटेड से लगी हुई सड़क पर एक चलती हुई डीटीसी की एसी बस में अचानक आग लग गई।  जिसके कारण अफरा-तफरी मच गई।  ड्राइवर ने बस को रोककर कंडक्टर और सुरक्षाकर्मी की सहायता से यात्रियों को सही सलामत बाहर निकाल लिया।  इसके बाद कुछ लोगो ने  आग को बुझाने का प्रयास किया, और फायर बिग्रेड को फोन किया।

फायर बिग्रेड की गाडी के घटनास्थ ल पर पहुंचने तक आग तेजी से फैली और बस को पूरी अपने चपेट में ले लिया और बस धू-धू कर जलने लगी। आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।  लेकिन तब तक डीटीसी की बस जलकर खाक हो गई थी। 

धू-धू कर जल रही यह डीटीसी की एसी बस नंद नगरी डिपो की है, जो भजनपुरा से नोएडा के सेक्टर 43 जा रही थी।  जब बस सेक्टर 28 के पास पहुंची उसमें से चिंगारियां निकलने शुरू हुई और अचानक आग लग गई।  बस ड्राइवर ने मौके की नजाकत को देखते हुए फौरन ब्रेक लगाकर बस रोक दी। 

इसके बाद ड्राइवर, कंडक्टर और बस में तैनात सुरक्षाकर्मी ने लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने शुरू कर दिया।  जिस समय बस में आग लगी उसमें बस में 20 से 25 लोग मौजूद थे, इनमें से 2 विकलांग यात्रियों को भी इन लोगों ने गोदी में उठाकर सुरक्षित बाहर निकाला।

जलती हुई बस को देखकर फायर ब्रिगेड को फोन करने वाला गार्ड 

इसके बाद लोगों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन उस समय तक बस चल कर खाक हो चुकी थी। 

इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन बस में मौजूद लोगों का कहना था कि अगर ड्राइवर और कंडक्टर ने सूझबूझ ना दिखा दे तो यह एक बड़ा हादसा हो सकता था।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *