चौकीदार की साइकिल चौकी से हुई गायब, चोरों के हौसले बुलंद
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 8 August, 2020 09:46
- 981

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 06/08/2020
रिपोर्ट- जीतेन्द्र कुमार, कोखराज
चौकीदार की साइकिल चौकी से हुई गायब, चोरों के हौसले बुलंद
कौशाम्बी। पूरा मामला कोखराज थाना अंतर्गत मूरतगंज चौकी के चौकीदार का है। पट्टी परवेजाबाद निवासी चौकीदार राम सिंह मूरतगंज चौकी में डयूटी करने के लिए आया और हमेशा की तरह वह चौकी के सामने अपनी साइकिल खड़ी कर चौकी द्वारा निश्चित स्थान पर अपनी ड्यूटी पूरी करने चला गया। जब वह सुबह अपनी ड्यूटी पूरी कर वापस चौकी आया तो वहां से उस की साइकिल गायब हो चुकी थीं।
बताते चले कि चोरों के हौसले इतने बढ़ चुके है कि वह लगातार सीसीटीवी की नजर बचाकर कोखराज पुलिस के नाक के नीचे से चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। बीती रात चौकी के सामने खड़ी साइकिल और चंद दिनों पहले चौकी से दस कदम की दूरी से मोटर साइकिल चोरी हुई थी। जिसकी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही किया गया। मजे की बात यह है कि जहां से मोटर साइकिल चोरी हुई हैं वहां पर चौकी इंचार्ज की निजी कार सहित पुलिस जीप खड़ी रहती हैं। इससे पूर्व थाने की मेज की दराज से एक पीड़ित का मोबाइल का गायब होना खुद एक बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है।
इन चोरियों से तो प्रतीत होता है कि पुलिस का ख़ौफ़ चोरों में कितना है जो थाना और चौकी के नाक के नीचे से चोरी कर खुली चुनौती दे रहे हैं ।
Comments