चिकित्सकों व नगरवासियों से मिले प्रभारी, तो छलक पड़े आंसू

प्रकाश प्रभाव न्यूज
विशाल अवस्थी की रिपोर्ट
चिकित्सकों व नगरवासियों से मिले प्रभारी, तो छलक पड़े आंसू
बहराइच
नानपारा सीएचसी प्रभारी चित्तौरा कोविड हास्पिटल में ड्यूटी के बाद खुद क्वारंटीन रहने के बाद जब शुक्रवार को नानपारा पहुंचे, तो साथी चिकित्सकों व नगरवासियों से मिलते ही भावुक हो गए, और फूट-फूटकर रोने लगे। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गईं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा के अधीक्षक डा. चन्द्रभान राम कोरोना संक्रमित पॉजिटिव इलाज के लिए अपनी सेवाएं दे रहे थे। वापस कार्यभार ग्रहण करने पहुंचने पर सीएचसी नानपारा में स्वास्थ्य कर्मियों व नगरवासियों ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया।
नानपारा सीएचसी की कार्यवाहक अधीक्षिका डॉ. मीनाक्षी के नेतृत्व में डा. अविनाश‚ आरके विश्वास‚ पीके शुक्ला‚ चन्दन मिश्रा‚ कामरान बेग‚ शुएब अहमद‚ नीरज कुमार‚ अजय कुमार आदि स्वास्थ कर्मी व नानपारा नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल मोहीद ,व्यापार मंडल अध्यक्ष अब्दुल मुसीर सेठ सहित नानपारा के तमाम सम्मानित नागरिकों ने डॉ चंद्र भान राम का गोयल चौराहे पर माल्यर्पण एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। डा. चन्द्रभान बहराइच जिले में पहला कोरोना पॉजीटिव मरीज की पुष्टि होने पर दिनांक 23 अप्रैल से 6 अप्रैल तक‚ 15 दिनों तक चित्तौरा स्थित कोविड हॉस्पिटल एल-1 में परिवार से अलग रह कर डयूटी की। ड्यूटी खत्म होने के बाद 7 मई से 20 तक खुद क्वारंटीन रहे।
शुक्रवार जब वह नानपारा पहुंचे, तो अपने अधिकारी व कर्मचारियों तथा अन्य नानपारा वासियों से मिले तो उनकी आंखें नम थीं। यही नहीं जब वह अस्पताल कैम्पस में पहुंचे, तो अपनों के बीच अपने आंसुओ को रोक नहीं सके एवं फूट-फूट कर रोने लगे। जब अन्त में मीडिया कर्मियों ने उनकी कोरोना योद्धा के रूप में उनका अनुभव जानना चाहा तो वह कैमरे के सामने भावुक होकर रो पड़े। डॉ. चन्द्रभान राम की ओर से अपनी डयूटी में कुल 22 कोरोना पॉजीटिव मरीजों को भर्ती किया गया। उनमें से 8 मरीजो को डिस्चार्ज करके उनके घर भेजा।
Comments