चिहिन्त ब्लैक स्पाॅट पर स्पीड ब्रेकर व संकेतक सहित आदि कार्यवाही सुनिश्चित

चिहिन्त ब्लैक स्पाॅट पर स्पीड ब्रेकर व संकेतक सहित आदि कार्यवाही सुनिश्चित

प्रकाश प्रभाव न्यूज़



कौशाम्बी। 20-10-2021



मिथलेश कुमार (मोनू साहू)

असि0 ब्योरों कौशाम्बी



जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्कूली वाहन परिवहन सुरक्षा समिति/जिला सड़क सुरक्षा समति की बैठक संपन्न



चिहिन्त ब्लैक स्पाॅट पर स्पीड ब्रेकर व संकेतक सहित आदि कार्यवाही सुनिश्चित



कौशाम्बी। जिलाधिकारी सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में जिला स्कूली वाहन परिवहन सुरक्षा समिति/जिला सड़क सुरक्षा समति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि चिहिन्त ब्लैक स्पाॅट पर स्पीड ब्रेकर व संकेतक सहित आदि कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। 

बैठक में ए0आर0टी0ओ0 ने बताया कि परिवहन विभाग व पुलिस विभाग द्वारा निरन्तर किये जा रहे हेलमेट/सीटबेल्ट/मोबाइल/ड्रंकन ड्राइविंग/ओवर स्पीड एवं मोडीफाइड साइलेन्सर से उत्पन्न ध्वनि प्रदूषण के विरूद्ध सघन प्रवर्तन कार्य किया जा रहा है तथा गत माह सितम्बर 2021 में कुल 630 चालान किया गया। खनन आच्छादित क्षेत्र होने के कारण ओवरलोडिंग वाहनों के विरूद्ध निरन्तर प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। गत माह में 99 वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 17.58 लाख रूपये प्रशमन शुल्क जमा कराया गया है। विभिन्न अभियोगों में वाहनों को थानें में निरूद्ध भी किया जाता है। हेलमेट व सीटबेल्ट के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से एवं सुरक्षित यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरूद्ध सप्ताह में दो दिन विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाता है। उन्होने बताया कि जनता में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न जनप्रिय माध्यमों यथा नुक्कड़ नाटक/ वर्कशाप, पम्पलेट, वैनर का वितरण किया जाता है। सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में कमेटी आन रोड सेफ्टी के द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देशों का पालन किया जाता है। समय-समय पर केन्द्र/राज्य सरकार के आदेशानुसार सड़क सुरक्षा सप्ताह/सड़क सुरक्षा माह आयोजित कर विभिन्न प्रकार से जनता को जागरूक करने का प्रयास किया जाता है। सड़क दुर्घटना में घायलो को गोल्डेन आवर में चिकित्सा उपलब्ध कराने के प्रति जनता में जागरूकता उत्पन्न करने एवं इस क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले सामान्य जनता/चिकित्सा कर्मी एवं पुलिस कर्मियों का उत्साह वर्धन करने के उद्देश्य से गुड्स सेमेरिटन का प्रमाण पत्र जारी किया जाता है। हिट एण्ड रन का शिकार हुए लोगों के लिए अनुकम्पा राशि की योजना चल रही है, जिसके अन्तर्गत उचित मुआवजे की व्यवस्था है। लोक निर्माण विभाग के साथ समन्वय बनाते हुए जनपद में कुल 11 ब्लैक स्पाॅट चिन्हित किये गये है,जिसमें सुधारात्मक कार्यवाही की जा रही है। यातायात नियमों का उल्लघन करने वाले वाहन चालकों के लाइसेन्सों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। परमिट शर्तो का उल्लघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध आर0टी0ए0 की नीतियों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाती है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *