चंगू मंगू सिपाहियों के निर्देश पर तोड़ा गए मंदिर का यज्ञ कुंड और दीवाल

चंगू मंगू सिपाहियों के निर्देश पर तोड़ा गए मंदिर का यज्ञ कुंड और दीवाल

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

कौशाम्बी । 9 जून 2020

रिपोटर-राहुल यादव पिपरी


चंगू मंगू सिपाहियों के निर्देश पर तोड़ा गए मंदिर का यज्ञ कुंड और दीवाल


कौशांबी करारी थाना के दो सिपाही इन दिनों पूरे थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनाए हुए हैं और इन दोनों सिपाहियों को आम जनता चंगू मंगू के नाम से जानती है जो काम पुलिस आला अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी करने का साहस नहीं कर पाते हैं वह काम यह चंगू मंगू सिपाही चुटकी बजाते कर देते हैं

लेकिन चंगू मंगू सिपाही के इस कारनामे से थाने के निरीक्षक उपनिरीक्षक भी त्रस्त हैं लेकिन पता नहीं किस राजनैतिक दल के नेता का संरक्षण इन चंगू मंगू सिपाहियों को है जिसके चलते चंगू मंगू सिपाहियों के अत्याचार आतंक और तानाशाही पर रोक लगता नहीं दिख रहा है 

ताजा मामला करारी थाना क्षेत्र के तैयब पुर गुवारा गांव के मजरा लोधन का पूरा का है जहां एक प्राचीन मंदिर स्थापित है और इस मंदिर के चारों ओर दीवाल उठी हुई है मंदिर में यज्ञ कुंड बना है और इस यज्ञ कुंड में भक्तों द्वारा हवन इत्यादि कार्यक्रम करते हैं मंदिर के बगल में रामगोपाल राजाराम आदि की जमीन है और वह मंदिर की जमीन से अपनी जमीन तक जाने का रास्ता चाहते थे 

बिना राजस्व विभाग के अधिकारियों के आदेश के मंदिर पर चंगू मंगू सिपाही पहुंचे और बिना किसी कानून नियम के सिपाही राइफल की नोक पर खड़े होकर मंदिर की दीवार और यज्ञ कुंड को तोड़वाने लगे मंदिर के पुजारी ने चंगू मंगू सिपाही द्वारा मंदिर की दीवार और यज्ञ कुंड तोड़े जाने का विरोध किया जिस पर सिपाही लाल हो गए और कहा कि अभी तुमको मार मार कर गांजा लगाकर जेल भेज दूंगा जिस पर मंदिर के पुजारी सहम गए और अपनी मनमानी कर दीवाल और यज्ञ कुंड तोड़कर सिपाही चले आए हैं

अब सवाल यह उठता है कि मंदिर की दीवार और यज्ञ कुण्ड तोड़ने के मामले में चंगू मंगू सिपाहियों के पास किस आला अधिकारी का आदेश था या फिर सब कुछ धनादोहन के लिए करते हैं यह जांच का विषय है लेकिन कुछ भी हो चंगू मंगू सिपाहियों के इस कारनामे से क्षेत्र की अमन-चैन पर खतरा उत्पन्न हो सकता है मामले की शिकायत मंदिर के पुजारी ने दर्जनों ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त प्रार्थना पत्र उप जिलाधिकारी मंझनपुर को देकर कार्यवाही की मांग की है ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *