अंगूठा लगवा कर कोटेदार ने कार्ड धारकों को नहीं दिया खाद्यान्न
प्रतापगढ
15.03.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अंगूठा लगवाकर कोटेदार ने कार्ड धारकों को नहीं दिया खाद्यान्न,
प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार भुखमरी दूर करने के लिए गरीबों को गेहूं, चावल, चना, नमक समेत रिफाइंड तेल का भी वितरण कर रही है। लेकिन वितरण करने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, वह सरकार व कार्ड धारकों को धोखा दे रहे हैं। इससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ऐसा ही एक मामला प्रतापगढ में देखने को मिला है।जनपद के बाबागंज ब्लाक की ग्राम पंचायत भारतगढ़ में जहां का कोटेदार बृजेश द्विवेदी है। कोटेदार कार्ड धारकों के साथ मनमानी तथा बदसलूकी कर रहा है। पाॅस मशीन में अंगूठा लगवाने के बाद कुछ लोगों को गेहूं, चावल तो दे देता है, परंतु अधिकांश लोगों को न तो गेहूं चावल देता है, न ही चना, नमक, रिफाइंड देता है। कार्ड धारकों के मांगने तथा विरोध करने पर कोटेदार गाली-गलौज और बदसलूकी करने लगता है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। कोटेदार के प्रति यह शिकायत नई नहीं है, न ही पहली बार है। बल्कि तमाम बार इसकी शिकायत हो चुकी है। लेकिन अपनी पहुंच के कारण कार्ड धारकों का मुंह बंद है करा देता है। कोटेदार से नाराज ग्राम पंचायत की माधुरी देवी, महारानी देवी, विमला देवी, गुड़िया देवी, गीता देवी, फूला देवी, सुनीता देवी, रेनू, नीलू, प्रेमा देवी व मंजू देवी समेत बड़ी संख्या में महिलाओं ने उच्च अधिकारियों से जांच करा कर कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Comments