पदक विजेता शिक्षक बबलू सोनी को फूल माला व अंगवस्त्रम से किया गया सम्मानित
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 June, 2022 19:20
- 708

प्रतापगढ
11.06.2022
रिपोर्ट-- मो.हसनैन हाशमी
पदक विजेता शिक्षक बबलू सोनी को फूल माला व अंगवस्त्रम से किया गया सम्मानित
प्रातपगढ़। गत माह 25, 26 व 27 तारीख़ को हिमाचल प्रदेशके बिलासपुर में नेशनल खेलकूद प्रतियोगिता में शॉटपुट, जैबलिन व डिस्कस थ्रो में 3 मेडल प्राप्त कर जनपद व विभाग का नाम रोशन करने वाले वाले बेसिक शिक्षा विभाग जनपद प्रातपगढ़ के विकासखण्ड बाबागंज में स्थित प्राथमिक विद्यालय उतरार के शिक्षक बबलू सोनी जी को प्रताप बहादुर पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, सिटी- प्रतापगढ़ के बी०एड०2008 बैच के प्रशिक्षु शिक्षक साथियों ने फूल माला व अंगवस्त्रम के साथ सम्मानित किया।
बताते चलें कि बबलू सोनी, वर्ष 2008 बैच में सिटी स्थित प्रताप बहादुर पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज के प्रशिक्षु शिक्षक रह चुके हैं। जहाँ उनके साथ अध्ययनरत साथी वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। साथी प्रशिक्षु शिक्षक के द्वारा सफ़लता के परचम लहराते हुए अपने जनपद का गौरव बढ़ाने पर समस्त साथियो द्वारा आज माँ बेल्हा देवी मन्दिर परिसर में एकत्र होकर अपने साथी को सम्मानित करते हुये उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक बबलू सोनी के अलावा, हिमांचल बिन्द, अनिल कैथवास, हरिश्चन्द्र, अम्बरीश पाण्डेय, पीयूष मिश्र, पीयूष पाण्डेय, अमित शर्मा, देवेन्द्र सिंह, रबीन्द्र कुमार पटवा, राम प्रकाश, ललित त्रिपाठी, योगेश सिंह, प्रमोद कुमार गुप्ता, रविकान्त पाण्डेय, अवनीश श्रीवास्तव, फ़रहान अहमद, अजय मौर्य आदि साथी मौजूद रहे।
Comments