अवैध बसों के संचालन पर होगी कार्यवाही

अवैध बसों के संचालन पर होगी कार्यवाही

प्रतापगढ 


07.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी 



अवैध बसों के संचालन पर होगी  कार्रवाई 




 नेशनल हाइवे पर अवैध बसो के संचालन पर परिवहन निगम अब शिकंजा कसेगा। जिले के संभागीय परिवहन अधिकारी, प्रशासन सुशील मिश्र ने जिले के यात्रीकर अधिकारी को लिखे पत्र मे बाबा घुइसरनाथ धाम से दिल्ली के लिए संचालित कुछ बसों के अवैध संचालन की जांच के आदेश दिये है। पत्र मे कहा गया है कि अवैध बसों के रूट परमिट का परीक्षण कर इनके अवैध संचालन पर कडी कार्रवाई की जाय। संभागीय परिवहन अधिकारी ने जांच मे इन बसो के संचालन से राजस्व की क्षति का भी आकलन कर वसूली के निर्देश दिये है। बतादें तहसील के अधिवक्ता शैलेन्द्र सिंह ने आईजीआरएस के तहत ऑल इण्डिया रूट परमिट के नाम पर बाबा घुइसरनाथ धाम से कुछ बसों के अवैध संचालन की शिकायत कर रखी है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *