कारोबारी की बाइक एवं कीमती मोबाइल की हुई लूट।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट - हेमंत कुमार पांडे
कारोबारी की बाइक एवं कीमती मोबाइल की हुई लूट।
सोरांव/प्रयागराज। होलागढ़ चांदनी चौक चौराहे से दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे सर्राफा कारोबारी के साथ अपाचे सवार बदमाशों द्वारा बाइक एवं मोबाइल की लूट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना के बाद जब शोर मचा तो अपाचे सवार बदमाश लोगों के पहुंचने से पहले फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। हाल की घटना के बाद पुलिस नाकेबंदी कर बदमाशों का पता लगाने में जुट गई है। घटना होलागढ़ इलाके के कटरा अहिरान गांव के समीप की है। थाना सोरांव निवासी दीपक सोनी की होलागढ़ के चांदनी चौक चौराहे पर सर्राफा की दुकान है। बताया जाता है कि रोज की तरह वह बाइक से अपने घर के लिए निकले थे। जैसे ही वह होलागढ़ के कटरा अहिरान गांव के समीप पहुंचे कि अपाचे सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए रोक लिए जब तक सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी कुछ समझ पाते अपाचे सवार बदमाशों ने बाइक एवं कीमती मोबाइल की लूट कर फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंच कर सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर होलागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और अपाचे सवार बदमाशों का पता लगाने में जुट गई। समाचार लिखे जाने तक अभी अभियोग पंजीकृत नहीं हुआ है।
Comments