बिना जाति व धर्म पूंछे किसी को भी रोजगार देता है व्यापारी - राजेश मसाला

बिना जाति व धर्म पूंछे किसी को भी रोजगार देता है व्यापारी - राजेश मसाला

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

संवाददाता देशराज मौर्य


बिना जाति व धर्म पूंछे किसी को भी रोजगार देता है व्यापारी - राजेश मसाला




अमेठी/समाज और देश के विकास में व्यापारियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है, व्यापारी देश के विकास की धुरी होते हैं,देश की अर्थव्यवस्था को ऊपर ले जाने में व्यापारियों का उल्लेखनीय योगदान है,जिस व्यक्ति को कहीं भी रोजगार नहीं मिलता उसे व्यापारी उससे बिना उसका धर्म, जाति, लंबाई चौड़ाई, योग्यता पूछे देश में सबसे अधिक संख्या में रोजगार भी उपलब्ध कराता है। यह बातें बतौर मुख्य अतिथि अपने लाव लश्कर के साथ पहुंचे अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद अमेठी के जिला अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश (व्यापार प्रकोष्ठ) के सह संयोजक राजेश मसाला ने कोहंडौर बाजार के नवनियुक्त पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण एवं मनोनयन पत्र वितरण कार्यक्रम में कही।


कोहडौर बाजार में राम जानकी मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद अमेठी के जिला अध्यक्ष राजेश मसाला एवं प्रतापगढ़ जनपद के जिला अध्यक्ष उमा प्रकाश अग्रहरि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम के अगले चरण में उद्योग व्यापार मंडल कोहंडौर के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सहित उनके साथ आए जनपद अमेठी के प्रभारी हरिकेश श्रीवास्तव जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्रहरी ,(डब्लू) अनिल कसौधन (मसाला) डॉ हरीश चंद्र गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष कामता प्रसाद सोनी, जिला सह कोषाध्यक्ष फैजान खान, नगर उपाध्यक्ष अमेठी सुनील मोदनवाल, संगठन महामंत्री अनिल पाल व रोहित जायसवाल उपाध्यक्ष प्रिंस भालोठिया, नगर महामंत्री कमल अग्रहरि, कोर कमेटी के किशन कसौधन, संदीप अग्रहरि, उपाध्यक्ष श्री प्रमोद मिश्र दुर्गापुर के अध्यक्ष हनुमत बरनवाल, रामगंज के अध्यक्ष दीपक अग्रहरि,  ढ़ेमा बाजार के अध्यक्ष रामसूरत साहू का माल्यार्पण कर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  राजेश मसाला ने नवनियुक्त कोहंडौर बाजार के अध्यक्ष दिनेश प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष नितिन जायसवाल, महामंत्री पवन जयसवाल, सहित समस्त पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पदाधिकारियों ने व्यापारी हित में कार्य करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पूर्व दुर्गापुर बाजार में दुर्गापुर इकाई के अध्यक्ष हनुमत बरनवाल, रामगंज में रामगंज इकाई के अध्यक्ष दीपक अग्रहरि, युवा अध्यक्ष अजय सेन बौद्ध व ढ़ेमा बाजार में ढेमा बाजार के अध्यक्ष रामसूरत साहू  ने अपार जनसमूह के साथ जिला अध्यक्ष राजेश मसाला जी का भव्य स्वागत किया, पीपरपुर बाजार के श्री पप्पू कसौधन जिनका कि पिछले दिनों दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया था जिला अध्यक्ष जी ने उनके परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना व्यक्त की।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह (मोती सिंह) के प्रतिनिधि विनोद पांडे सहित बड़ी संख्या में कोहंडौर बाजार के सम्मानित व्यापारी गण एवं क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।


   

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *