चोरों के हौसले बुलंद पुलिस की पेट्रोलिंग हुई नाकाम।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
चोरों के हौसले बुलंद पुलिस की पेट्रोलिंग हुई नाकाम।
सरकारी चकबंदी कार्यालय मे चोरो ने बोला धावा।
6 गावो के कागजात लेकर चोर हुए फरार।
लेखपाल के बक्शो से चोरी हुए सभी कागजात।
रात के अंधेरे मे अंजाम दी गई वारदात।
अमेठी/जगदीशपुर थाना क्षेत्र के रिपोर्टिगं चौकी वारिस गंज क्षेत्र का हे ये पूरा मामला जहाँ मौजूद सहायक चकबंदी अधिकारी के कार्यालय में चोरों ने बुलंद हौसलो का सुबूत देते हुए घटना को निडर होकर अंजाम तक पहुंचाया चोरों ने इस वारदात को अंजाम देकर पुलिस की कार्यशैली पर एक अहम और बड़ा सवाल खड़ा कर दिया लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा हो रहा है कि आखिर वो कौन ऐसा चोर है जिसने कागजात चुराए अब देखना ये कि अमेठी की पुलिश इन निडर और भैय भीत चोरो पर क्या कार्यवाही करती हैं।
Comments