बाढ़ का कहर रोड कटने से पचासों गांवों का आवागमन ठप

बाढ़ का कहर रोड कटने से पचासों गांवों का आवागमन ठप

PPN NEWS

उदयवीर सिंह , शाहजहांपुर

बाढ़ का कहर रोड कटने से पचासों गांवों का आवागमन ठप


सेहरामऊ दक्षिणी। शाहजहांपुर जनपद मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सेहरामऊ कस्बे से होते हुए रौरा फरीदापुर नागरपाल गांव के समीप अभी हाल ही में पुल का निर्माण हुआ था जिससे इस पुल के माध्यम से लोग चांदापुर, पसगवां, चौहनापुर, सरोरा, सरोरी, सिसनई, कुतुआपुर , भरगवा,कासिमगंज, नौगवा, गुर्रा, बरेंग, कैलहा, कांकर, हंसुआ जाजू भमौली,आदि गांवों के लोग इसी रास्ते से होकर नदी पार जाते थे इस पुल के निर्माण होने से करीब 80 गांवों का आवागमन रहता है लेकिन बरसात के कारण खनौत व गर्रा नदी में आई बाढ़ से पानी रोड के ऊपर से निकलने लगा जिससे रोड भी जगह-जगह कटने लगी और आवागमन ठप होने लगा अगर अनजान लोग उस रोड पर जाएंगे तो हादसा भी घट सकता है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *