बिंदकी में पहला कोरोना पॉजिटिव केश निकलने से मचा हड़कंप

बिंदकी में पहला कोरोना पॉजिटिव केश निकलने से मचा हड़कंप

बिंदकी में पहला कोरोना पॉजिटिव केश निकलने से मचा हड़कंप


 *कंटेंटमेंट एरिया को किया गया सीज,सफाई,सेनेटाइज के साथ पुलिस रही मौके पर*


*पी पी एन न्यूज*


*(कमलेन्द्र सिंह)*


बिंदकी/फतेहपुर

 नगर में पहला युवक के कोरोना पॉजिटिव केश निकलने से समूचे नगर में हड़कंप मच गया। एस डी एम् के निर्देश पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं नगर पालिका परिषद के अधिकारियों एवम् कर्मचारियों द्वारा बैरिकेटिंग करने के उपरांत साफ सफाई के साथ सेनेटाईज कराकर लोगों को अपने घरों के अंदर रहने की अपील की गई।

         जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला पुरानी बिंदकी के रहने वाले 24 वर्षीय युवक जो गुप्ता परिवार से संबंधित हैं, लगभग डेढ वर्ष से अधिक दोनों किडनी के खराब होने चलते उसका डायलसिस लखनऊ स्थित पी जी अाई हॉस्पिटल में चल रहा था जिसे बराबर प्रत्येक सप्ताह में दो बार डायलिसिस के लिए जाना पड़ता था। एक सप्ताह पूर्व शक होने पर चिकित्सकों ने उसका कोरोना संक्रमण जांच किया तो केश धनात्मक निकलने पर सूचना मिलने पर सोमवार को जिले के आधिकारिक रूप से माननीय जिलाधिकारी ने बिंदकी उप जिलाधिकारी आशीष कुमार को जानकारी दी जिसमें उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ कोतवाली पुलिस व नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवम् कर्मचारी आनन फानन मौके पर पहुंचे। उसके बाद युवक के घर के आसपास के एरिया को सील कर दिया गया और सफाई के साथ समूचे वार्ड में सेनेटाईज कराया गया। युवक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद समूचे नगर में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया। हालांकि संक्रमित युवक नगर में नहीं बल्कि लखनऊ में ही है। इस दौरान उपजिलाधिकारी आशीष कुमार एवं एसएसअाई प्रदीप कुमार व पालिका प्रशासन के प्रधान लिपिक मनोज शुक्ला ने वार्ड के निवासियों को अपने घरों से फिजूल न निकलकर सुरक्षित रहने की सलाह दी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *