बदहाल कॉलोनी: आखिर कब बदलेंगी इस कॉलोनी की किस्मत
                                                            PPN NEWS
लखनऊ
बदहाल कॉलोनी, लगभग 10 वर्ष पुरानी इस कॉलोनी में दूर-दूर तक विकास का नामोनिशान नहीं है
नई बस्ती अर्जुन का मिलन पुरवा
मैं जलभराव से समस्या
जगह-जगह आवारा पशुओं का जमावड़ा बदबूदार बज बजाती नालियां
जहां देश में एक तरफ गंदे पानी की समस्याओं को लेकर आए दिन में लोगों की जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है वहीं दूसरी तरफ देखने वाली बात यह कि अर्जुनगंज नई बस्ती मिलन पुरवा के लोगों को आए दिन बारिश के पानी से होने वाली बीमारियां दिन प्रतिदिन भयानक रूप लेती चली जा रही हैं।
जहां देश में सरकार सबका साथ सबका विकास के नारे को चरण सीमा रखे हुए पर वहीं दूसरी तरफ अर्जुनगंज नई बस्ती मिलन पुरवा का हाल देखने लायक बनता है। इसी बस्ती में रहने वाले एक नागरिक ने अवैध निर्माण कर नालियों को बंद कर दिया है ।
इस समस्या को लेकर कई बार यहां के मूल निवासी नगर निगम और उच्च आला अधिकारी से लिखित में कंप्लेंट भी कर चुके हैं।
परंतु अपने रसूख के बल इसी बस्ती का एक व्यक्ति लोगों को उल्टे पैर रफा-दफा कर देता है।
अब देखने वाली बात यह होगी की अर्जुनगंज नई बस्ती मिलन पुरवा की सूरते हाल कब बदलेगी यहां के उच्च और आला अधिकारी अभी भी अपने कानों में तेल डाल कर बैठे रहेंगे।
                                                                    
                                                        
                                                                
                                                                
                                                                
                                                                
            
Comments