बैटरी रिपेयरिंग की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ खाक

बैटरी रिपेयरिंग की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान हुआ खाक

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

रायबरेली 

बैटरी रिपेयरिंग की दुकान में लगी भीषण आग

रायबरेली क्षेत्र के शहर कोतवाली क्षेत्र के मधुबन क्रॉसिंग के पास गुरुवार को सुबह ही बैटरी रिपेयरिंग की एक दुकान में आग लग गई।  आग इतनी भयानक थी कि कुछ ही देर में दुकान में रखा सारा सामान आग की चपेट में आ गया। संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, जब तक फायर ब्रिगेड आती तब तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया।  सबसे अच्छी बात रही कि दमकल कर्मियों ने अन्य दुकानों में आग फैलने से रोक लिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के मधुबन क्रासिंग के पास राम सुख, पाल बैटरी के नाम से एक दुकान चलाता है।  गुरुवार को सुबह अचानक दुकान से आग की लपटें निकलना शुरू हुई। लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दी तब तक आग भीषण रूप धारण कर चुकी थी। पड़ोसियों व दुकानदार ने दमकल कर्मियों को दूकान में आग लगने की सुचना दी। जिसके बाद दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया और साथ ही साथ दमकल कर्मियों ने अपनी मेहनत से आसपास की दुकानों में आग फैलने बचा लिया नहीं तो भीषण हादसा और नुकसान हो सकता था। 

जानकारी करने पर पड़ोसी दुकानदार ने बताया कि  पाल बैटरी की दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक आग लग गई। दुकान में बैटरी, इनवर्टर, सोलर पैनल सहित अन्य सामान रखे थे। पुरानी बैटरियों की रिपेयरिंग काम भी होता था। 


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *