बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत चाइल्ड लाइन ने किया जागरूक

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत चाइल्ड लाइन ने किया जागरूक

Prakash Prabhaw News

लखनऊ।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत चाइल्ड लाइन ने किया जागरूक


मोहनलालगंज लखनऊ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चाइल्ड लाइन द्वारा मेडिकल कैंप के साथ जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें ग्रामीण महिलाओं एवम् बालिकाओं को जागरूक किया गया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनलालगंज में आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत चाइल्ड लाइन द्वारा  मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ जिसमें 100 से अधिक महिलाएं बालिकाएं एवं स्वास्थ्य कर्मी, आशा बहू उपस्थित थे . डॉ संगीता शर्मा ने बताया कि लड़कियों को अपनी साफ-सफाई के प्रति जागरूक रहना चाहिए एवं स्वच्छता किट वितरित की गई । 

इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षिका डॉ ज्योति कामले ने हाइजीन किड्स इस्तेमाल करने का तरीका बताया महिला एवं बाल कल्याण की ओर से नारी शक्ति की वर्तिका शुक्ला ने सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सभी को जागरुक रहना चाहिए, वही चाइल्डलाइन समन्वयक अनिल कुमार ने कहा कि यदि किसी भी बेटी  या महिला को कोई परेशान कर रहा है तो टोल फ्री नंबर 1098 पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं ।जिला समन्वयक पूनम पंत ने सभी को मास्क वितरित किए एवं मुख्यमंत्री द्वारा संचालित कन्या सुमंगला योजना के विषय में प्रकाश डाला ,चाइल्ड लाइन काउंसलर कृष्णा शर्मा ने बालिकाओं को पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर लक्ष्य यूथ फाउंडेशन के अवधेश साहू ,चाइल्ड लाइन सदस्य नवीन कुमार ,अनीता त्रिपाठी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ अनिल कुमार, डॉ मनीष अवस्थी, डॉ राजीव,सिस्टर अनीता,बैजन्ती,फार्मासिस्ट देवेन्द्र कुमार यादव,अरविंद कुमार सिंह आदि मौजूद थे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *