बाबा गंज सहकारी समिति के पास दिनदहाड़े मिला महिला का रक्तरंजित शव, पुलिस जांच में जुटी ।

प्रतापगढ़
23. 08. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
बाबा गंज सहकारी समिति के पास दिनदहाड़े मिला महिला का रक्तरंजित शव--पुलिस जांच में जुटी ।
-------------------------------
प्रतापगढ़ जनपद के संग्रामगढ़ थानाक्षेत्र के बाबा गंज साधन सहकारी समिति के पास एक महिला का शव खून से लथपथ आज दिन में मिला है।जिसकी पहिचान राजकुमारी (45वर्ष) पत्नी दीनानाथ निवासी बाबा गंज बाजार के रुप में हुई है।शव मिलने की सूचना पर थाना प्रभारी संग्रामगढ़ अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हैं।बताया गया है कि उक्त महिला आज 11 बजे दिन तक बाजार में देखी गयी है।महिला के शव के पास एक रक्तरंजित डंडा मिला है।पुलिस ने महिला के लड़के को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया है।महिला में चारित्रिक दोष होने की चर्चा है जिससे पूरा परिवार परेशान था।
Comments