बसपा के जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से मिलकर किया आज के हालात पर चर्चा

बसपा के जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से मिलकर किया आज के हालात पर चर्चा

प्रतापगढ़

23. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

बसपा के जिला प्रभारी ने कार्यकर्ताओं से मिलकर किया आज के हालात पर चर्चा ।

--------------------------------------

प्रतापगढ़ जनपद के कटरा गुलाब सिंह क्षेत्र में बसपा कार्यकर्ताओं से मिल कर मौजूदा हालात पर चर्चा करते हुए बसपा के जिला प्रभारी कमलेश विश्वकर्मा ने कहा कि देश एवं प्रदेश में भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते किसान, मजदूर, छात्र सभी परेशान हैं आज किसानों को ढाई सौ रुपए बोरी की यूरिया साढे तीन सौ रुपए में खरीदना पड़ रहा है। कोरोना बीमारी के बावजूद प्रदेश में शराब की दुकानें खुली है तो शिक्षण संस्थान बंद हैं इससे छात्रों का भविष्य चौपट हो रहा है।भ्रष्टाचार चरम पर है।आम आदमी आर्थिक तंगी से जूझ रहा है।लोगों की नौकरी व व्यवसाय समाप्त हो गया है।प्रदेश में अपराध बढ़ता जा रहा है।कानून का इकबाल खत्म हो गया है।ऐसे हालात में प्रदेश का दलित,पिछड़ा वर्ग का व्यक्ति बसपा सरकार के कार्यकाल को याद कर रहा है।बसपा सुप्रीमो बहन मायावती भी आम आदमी के साथ हो रही नाइंसाफी से चिंतित हैं।और पार्टी कार्यकर्ताओं के जरिए हर स्थिति पर नजर रख रही हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *