हाथी के सियासी असर पर दिख रहा बसपा प्रत्याशी के मेहनत का असर

हाथी के सियासी असर पर दिख रहा बसपा प्रत्याशी के मेहनत का असर
PPN NEWS
प्रतापगढ 


06.02.2022


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

हांथी के सियासी असर पर दिख रहा बसपा प्रत्याशी के मेहनत का असर
 

प्रतापगढ जनपद के पट्टी विधानसभा पट्टी में हर गांव हर घर मे दस्तक दे चुके फूलचंद्र मिश्रा आत्मविश्वास  से लबरेज दिखाई दे रहे हैं । संघर्ष और लगन शीलता की ऐसी मिसाल बहुत कम ही देखी जाती है।

प्रतापगढ़ की विधानसभा पट्टी में सबसे पहले बसपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया पार्टी के आधिकारिक घोषणा का इंतजार कर रहे फूलचंद्र मिश्रा  हालांकि उसके पहले ही लोगों से मिलने जुलने का दौर प्रारंभ कर दिया था लेकिन उसके बाद दिन और रात एक कर दिया एड़ी चोटी का जोर लगाकर अपने समर्थकों के साथ अपने मृदुभाषी स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व से ऐसा छाप छोड़ा की लोग उनके मुरीद हो गए ।

आज विधानसभा पट्टी में सबसे अधिक दौरा करने वाले प्रत्याशी के रूप में फूलचंद मिश्रा किसी पहचान के मोहताज नहीं है।जातीय समीकरण से प्लस में है बसपा प्रत्याशी-लोगों का मानना है कि बसपा प्रत्याशी फूलचंद मिश्रा विधानसभा पट्टी क्षेत्रीय नेता है जिसके कारण वह लोगों से समस्याओं को बखूबी जानते व समझते हैं।

वहीं अगर जातीय समीकरण की बात की जाए तो बहुजन समाज पार्टी के परंपरागत वोट सबसे अधिक है पिछले चुनाव में 2007 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी मात्र 1400 वोटों से पीछे रहे लेकिन इस बार समीकरण कुछ दूसरा है अगर बसपा का परंपरागत वोट बसपा प्रत्याशी फूलचंद को मिश्रा को हासिल होता है तो ब्राह्मण मतदाता उनके साथ होते हैं तो निश्चित रूप से जीत के पाले से पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता है।


बसपा सुप्रीमो की सक्रियता से होगा वोटों में इजाफा-पिछले कुछ दिनों से बसपा सुप्रीमो मायावती आक्रामक हो गई हैं जिससे परंपरागत वोट में इजाफा बढ़ना सुनिश्चित हो चुका है ल।

विधानसभा पट्टी में बसपा सुप्रीमो के प्रदेश में सक्रियता का असर आम आदमी पर हो रहा है सुशासन और बेहतर सरकार चलाने के कारण ख्यातिलब्ध होने वाली बसपा सुप्रीमो के इस सक्रियता का असर निश्चित रूप से विधानसभा में पड़ेगा फूलचंद्र मिश्रा को इससे भरपूर लाभ मिल सकता है।
Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *