जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव 62 स्थलों को किया सील।

जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव 62 स्थलों को किया सील।

प्रतापगढ़

31. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 62 स्थलों को किया सील


नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में 62 स्थलों क्रमशः दौरीबाग गढ़ी मानिकपुर, भंगवा, बेल्हा देवी मन्दिर के पास सभाराज पाण्डेय की गली में सदर, गाजी का हाता शिवजीपुरम, 57 बिकनापुर पड़ाव देल्हूपुर, गोड़े, परहतखास अमरगढ़, चिलबिला बाजार पीपल के पेड़ के पास, सराय आनादेव बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, 151/6 पुराना माल गोदाम रोड सहोदरपुर, पल्टन बाजार सब्जी मण्डी डा0 खान के सामने, पूर्वी सहोदरपुर, रायपुर तियाई, अष्टभुजा नगर श्वेता गर्ल्स स्कूल के पास, लालगंज अझारा, प्रेमनगर, कबरियागंज (कुण्डा), कादीपुर जेल रोड, बलीपुर जगवन्ती पेट्रोल पम्प के पास, जोखू का पुरवा महेशगंज, 71 सिविल लाइन कम्पनी गार्डेन के सामने, बीबीपुर ठकुरान वार्ड नं0-05 टाउन एरिया पट्टी, भोर का पुरवा बिसहिया कुण्डा, अत्तानगर, संग्रामगढ़, सरस्वती विद्या मन्दिर के पास लालगंज अझारा, थाना सांगीपुर, पूरे गोलिया रानीगंज, डीहा (कुण्डा), पूरेमनीराम खटवारा डेरवा, गोड़े दुर्गा मन्दिर के पास, बुढ़िया देवी मन्दिर के पास दहिलामऊ, दुखरा (पट्टी), रूरे रेड़ीगारापुर, उमरा पट्टी, शेषपुर चौरास (जेठवारा), पूरेबंशीधर पट्टी, हरिनामपुर सिपाहमहेरी, टिकैतिनपुर मछेहा हरदोपट्टी, झालिहा विशम्भरपुर दुर्गागंज बाजार के बगल, सतीगंज यादव नर्सिंग होम के बगल अन्तू सण्ड़वा चन्द्रिका, रानी महेश्वरी नगर सेवा सदन अस्पताल के बगल कुण्डा, फूलमती बिसहिया कुण्डा, रइयापुर कुण्डा, गौरीखुर्द पट्टी, काशीराम कालोनी जोगापुर, दहिलामऊ उत्तरी पुलिस लाइन के पीछे कोहरौटी, सदहा आसपुर देवसरा, बरचौली पूरे ढकवा आसपुर देवसरा, अष्टभुजा नगर श्वेता मेमोरियल स्कूल के पास, दहिलामऊ दक्षिणी चन्दिका माता मन्दिर के पास, गजरिया पट्टी, पिपरी ढाढर आसपुर देवसरा, सदहा पट्टी, जामताली रानीगंज, पुराना कुण्डा बेतीरोड कुण्डा, डीहा कुण्डा, दरियापुर कोट पूरे गोसाई, संसारपुर शिवगढ़, मादीपुर बाबूगंज लालगंज, विसहिया फूलमती, बरना लालगोपालगंज बिहार एवं करनपुर 39 इन्द्रप्रस्थ सेनानी नगर में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु इन कोरोना पाजिटिव 62 स्थलों को दिनांक 27, 28 एवं 29 अगस्त से अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है। जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव इन 62 हॉट स्पाट स्थलों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती शिफ्टवार कर दी है और निर्देशित किया है कि प्रतिबंधात्मक अवधि तक क्षेत्र में रहकर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेगें तथा आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर कठोरतम कार्यवाही कराना सुनिश्चित करेगें। हॉट स्पाट घोषित मोहल्ले/ग्राम में चक्रमणरत रहकर धारा-144 निषेधाज्ञा आदेश एवं एपीडेमिक एक्ट एवं सोशल डिस्टेसिंग के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें। उन्होने बताया है कि प्रतिबन्धित क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र में अनावश्यक नही रूकेगा। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियों, दवाइयॉ, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *