बसपा नेत्री नीतू कनौजिया ने आधा दर्जन गांव में लगाई चौपाल
- Posted By: Mithlesh Kumar
- राज्य
- Updated: 18 September, 2021 13:35
- 2502
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
कौशाम्बी। 18/09/2021
मिथलेश कुमार (मोनू साहू)
असि0 ब्योरों कौशाम्बी
बसपा नेत्री नीतू कनौजिया ने आधा दर्जन गांव में लगाई चौपाल
बसपा सुप्रीमो के कार्यकाल की गिनाई उपलब्धियां, कहा अब प्रदेश में है बसपा की बारी
कौशाम्बी। बसपा नेत्री व मंझनपुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी की संभावित प्रत्याशी डॉ नीतू कनौजिया ने शुक्रवार को मंझनपुर विधानसभा के आधा दर्जन गांव में चौपाल लगाकर बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि गैर बसपा की सरकारों से जनता आजिज आ चुकी है अब लोग बहन जी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं, उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता बहन जी के हाथों को मजबूत करते हुए उत्तर प्रदेश में बसपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।
बसपा नेत्री डॉ नीतू कनौजिया ने क्षेत्र के पूरब शरीरा, पश्चिम सरीरा, चांदे राई, गुवारा सहित आधा दर्जन गांव में जनता से रूबरू होते हुए चौपाल के माध्यम से जहां उनका दुख दर्द जाना वही बहुजन समाज पार्टी की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने बताया कि बहन जी का वह कार्यकाल जब गुंडे माफिया सलाखों के पीछे हुआ करते थे। बहन जी ने अनगिनत से ज्यादा जन कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर गरीबों को लाभान्वित कराने का काम किया था। गैर बसपा की सरकारों ने अब तक सिर्फ अपनी तिजोरी भरने का काम किया है। उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई चरम पर है गरीब सही तरह से दो जून की रोटी जुटा पाने में हैरान-परेशान है उन्होंने कहा कि इस बार उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि आप लोग बहन कुमारी मायावती के हाथों को मजबूत करते हुए बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाएं।
कार्यक्रम में महेंद्र गौतम, किशन लाल, अनिल अंबेडकर, राजेंद्र, सुनील सरोज, शिव भान, दिलीप सोनकर सहित गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।
Comments