रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के राजापुर जंगल के पास चलती बस में लगी आग।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
रिपोर्ट- अभिषेक बाजपेयी
रायबरेली जिले के सलोन कोतवाली क्षेत्र के राजापुर जंगल के पास उस समय अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला जब सवारियों से भरी चलती बस में अचानक धुंआ निकलने लगा। धुंआ निकलने से बस में बैठे यात्रियों में अफरा तफरी मच गई आनन फानन में बस को ड्राइवर ने रोका और सवारियां बस से उतर कर इधर उधर भागने लगी तभी राहगीरों ने फायर ब्रिगेड व पुलिस को सूचना दी। मौके ओर पहुँची पुलिस व दमकल की गाड़ी की बस में लगी आग पर काबू पाया। फिलहाल बस में लगी आग से कोई भी हताहत नही हुआ।
जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस प्रतापगढ़ से सवारियों को लेकर दिल्ली जा रही थी तभी सलोन के राजापुर के जंगल के पास सार्ट सर्किट से अचानक धुंए का गुब्बार निकलने लगा यात्रियों ने धुंआ देखा तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने बस ड्राइवर से बस को रोकने को कहा और जैसे ही बस रुकी सभी यात्री बस से उतर कर तितर बितर हो गए और सूचना पर पहुँची पुलिस ने बस में लगी आग पर काबू पाया।
वही सूचना पर पहुचे चौकी इंचार्ज की माने तो फोन पर उन्हें बस में आग लगने की सूचना मिली थी जिस पर वह तत्काल मौके पर पहुचे और किसी तरह फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया है।
Comments