एक हजार से अधिक पुराने वाहन मालिकों को जारी हुआ नोटिस

एक हजार से अधिक पुराने वाहन मालिकों को जारी हुआ नोटिस

प्रकाश प्रभाव न्यूज़

लखनऊ

रिपोर्ट सुरेंद्र शुक्ला

एक हजार से अधिक पुराने वाहन मालिकों को जारी हुआ नोटिस

प्रदूषण के खिलाफ सख्ती, पुराने वाहनों को सड़क पर निकालने पर रोक, मालिकों को नोटिस देते हुए लखनऊ में प्रदूषण को खत्म करने के लिए प्रशासन लग गया है। बीएस-1 समेत पुराने श्रेणी के वाहनों पर सख्ती शुरू हो गई है। 

 बिना फिटिनेस और प्रदूषण जांच करवाए किसी भी पुराने वाहन को सड़क पर निकलने की मनाही है।

लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने बताया कि शहर का प्रदूषण कम करने के लिए यातायात पुलिस और संभागीय परिवहन अधिकारी के साथ बैठक कर दिशा निर्देश दिए गए हैं। 

इनमें बीएस-6 के अलावा अन्य वाहनों के लिए केन्द्रीय गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किए जाने का भी निर्देश है।

आंकड़ों के अनुसार एक हजार से अधिक पुराने वाहन जिनके रजिस्ट्रेशन की अवधि पूरी हो चुकी है, उनके मालिकों को नोटिस जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा बीएस-1 समेत अन्य श्रेणियों के वाहनों के लिए केन्द्रीय गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश सभी आरआई को दे दिए गए हैं।

- बीएस-2, बीएस-2 या बीएस-3 के कॉमर्शियल वाहनों की फिटनेस और प्रदूषण जांच जरूरी।

- निजी वाहनों को फिटनेस से छूट लेकिन प्रदूषण जांच प्रमाणपत्र साथ रखना जरूरी।

- चौराहों पर चेकिंग के दौरान पुराने वाहनों पर नजर रखने के निर्देश जारी कर दिए गए।

- प्रदूषण जांच करने वाले केन्द्रों की मशीनें सही हैं या नहीं इसकी भी जांच की जाएगी।

- शहरी क्षेत्र में डीजल के टेम्पो प्रतिबंधित हैं, कोई पकड़ा गया तो तुरंत वाहन सीज होगा।

- प्रदूषण प्रमाणपत्र की जांच प्रत्येक श्रेणी के वाहन की की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *