जिम्मेदारों की लापरवाही से जर्जर पडे़ रास्ते

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
जिम्मेदारों की लापरवाही से जर्जर पडे़ रास्ते
रिपोर्ट विनीत अवस्थी उन्नाव
उन्नाव के मौरावा थाना के अंतर्गत ग्राम सभा हरदी के मजरा बठुआ शाहपुर मे जिम्मेदारों की लापरवाही से काफी दिनों से पप्पू रावत के दरवाजे से लेकर संतोष यादव के दरवाजे तक रास्ता बहुत ही खराब है ।
बताया जा रहा की लगभग 150मीटर का रास्ता होगा जबकि यह रास्ता गांव के अंदर का मेन रास्ता है जो बहोत जर्जर व खराब हो गया जहां बारिश में चलना मुश्किल हो जाता है।
जबकि इस रास्ते से सैकड़ों लोगों का आवागमन रहता है फिर भी उस रास्ते पर ना तो प्रधान की नजर पडी़ ना ही ग्राम सचिव व किसी मंत्री या विधायक की। जबकि इलेक्शन दुबारा प्रधानी का होने वाला है फिर भी इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई ।
वही ग्रामीणों का कहना है की इस रास्ते को लेकर कई जगह शिकायत की गई लेकिन किसी भी जिम्मेदार ने ध्यान नही दिया।
Comments