गरीबों, मजलूमों, किसानों और जवानों के सम्मान की रक्षा के लिए कांग्रेस कटिबद्ध है--बृजेन्द्र मिश्रा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 16 January, 2021 17:33
- 471

प्रतापगढ
16.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गरीबों, मजलूमों, किसानों और जवानों के सम्मान की रक्षा के लिए कांग्रेस कटिबद्ध है---बृजेन्द्र मिश्रा
संगठन सृजन कार्यक्रम के तहत कांग्रेस पार्टी की न्याय पंचायत स्तरीय बैठक बाबागंज ब्लाक के गोविंदनगर न्याय पंचायत के मीरापुर ग्राम सभा में की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता बीना रानी ने किया ,मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा थे, संचालन किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करुण पांडेय ने किया।श्री मिश्रा ने बताया कि देश की समस्या से मौजूद सरकार का कोई लेना देना नहीं है। श्री मिश्रा ने गांव वालो से कांग्रेस से जुड़ने की अपील की और बताया कि गरीब और मजलूमों, किसानों, जवानों के सम्मान की रक्षा के लिए कांग्रेस कटिबद्ध है । आवारा पशुओं से किसानों को फसल को बचाने का काम कांग्रेस करेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बीना रानी ने बताया कि किसान आंदोलन ही इस अहंकारी सरकार की ताबूत में अंतिम कील ठोकने का काम करेगाकार्यक्रम में मोहन लाल, हरिश्चंद्र सरोज,वेदान्त तिवारी, अवधेश दुबे, राकेश सरोज, मो युशु फ, उषा सरोज, शिव भूषण मिश्रा ,गोविंद सरोज,संदीप सिंह,जीत लाल, विजय दुबे, कमलेश दुबे, सुरेश सरोज, बब्बे ओझा, दिलीप ओझा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments