बर्थडे पार्टी में गए 2 सिपाही नशे की हालत में आपस में भिड़े

क्राइम न्यूज़ , अपराध समाचार
प्रकाश प्रभाव न्यूज़
लखनऊ
शारिक की रिपोर्ट
बर्थडे पार्टी में नशे की हालत में दो सिपाहियों में हुई टकरार
जनता की रक्षा करने वाले खुद ही आपस में लड़ भिड़े बताया जा रहा है कि राजधानी लखनऊ के थाना तालकटोरा में बर्थडे की पार्टी में आए हुए सहादत गंज थाना के कुछ सिपाहियों में आपस में वाद विवाद हो गया और देखते ही देखते वाद विवाद थाना तालकटोरा तक पहुंचा जहां पर जब लोगों को यह बात मालूम पड़ी तो सब ने अपने दांतो तले उंगली दबा ली क्योंकि दूसरों को सबक सिखाने वाले खुद आपस में लड़ते हुए नजर आए यह पूरा मामला जब थाना तालकटोरा इंस्पेक्टर से पूछा गया तो उन्होंने सिपाहियों के बीच हुए वाद विवाद को उन्होंने स्वीकारा
दोनों सिपाही दारू के नशे में थे या नहीं क्योंकि लोगों का कहना है कि दोनों सिपाही नशे में ही लड़े थे।
वही बताया जा रहा है कि दोनों सिपाही थाना सहादतगंज क्षेत्र में एक बर्थडे पार्टी में आए थे जहां पर दोनों में आपस में कुछ वाद विवाद हो गया बताया जा रहा है कि दोनों सिपाही दारू के नशे में भी थे और नशे मे दोनों सिपाहियों में आपस में कोई वाद विवाद हुआ जिसके चलते दोनों सिपाही आपस में भिड़ गए जिसके बाद लोगों ने जब इसकी सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस दोनों सिपाहियों को थाने ले आई लेकिन बताया जा रहा है कि थाना सहादतगंज लाने के बाद दोनों सिपाहियों को थाना तालकटोरा ले जाया गया।
दोनों सिपाहियों को थाने पर लाया गया जहां पर आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया है। वही इसके बाद जब थाना सहादतगंज के इस्पेक्टर से बात की गई तो उन्होंने इस मामले में कुछ नहीं मालूम ना होने की बात कही इसके विपरीत जब इस्पेक्टर तालकटोरा से बात की गई तो उन्होंने मामले पर प्रकाश डालते हुए बताया कि दोनों सिपाही आपस में लड़े थे और दोनों सिपाहियों को थाने पर लाया गया, जहां पर आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों पर विभागीय कार्यवाही करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही दोनों नशे में थे या नहीं थे यह भी जांच का विषय है जांच आज आने के बाद ही दोनों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई भी की जाएगी।
Comments