पुलिस ने नहर से बरामद किया युवक का छत विछत शव

पुलिस ने नहर से बरामद किया युवक का छत विछत शव
पी पी एन न्यूज
(कमलेन्द्र सिंह)
खागा/ फतेहपुर
खखरेडू पुलिस ने ग्रामीणों की सूचना पर थाना क्षेत्र के ही एक गाँव मे नहर में बहते हुए एक लगभग 35 वर्षीय विकलांग विकलांग युवक का शव बरामद किया।
खखरेडू थाना क्षेत्र के भीमपुर गाँव के ग्रामीणों ने बुधवार को मंझनपुर भीमपुर माइनर राम गंगा कमांड नहर में एक लगभग 35 वर्षीय युवक का छत विछत शव देखा। जो कि पूरी तरह से सड़ चुका था।
नहर में शव पड़े होने की सूचना जंगल मे आग की तरह फैल गई। शव देखने के लिये आस पास के ग्रामीणों का अच्छा खासा मजमा लग गया। ग्रामीणों ने नहर पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।
सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकलवा घटनास्थल पर मौजूद आस पास के ग्रामीणों से शिनाख्त कराने का काफी प्रयास किया। लेकिन पुलिस द्वारा किया गया सारा प्रयास विफल रहा। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। जिस पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अज्ञात में पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। ग्रामीणों ने म्रतक की किसी दूर दराज स्थान पर हत्या कर साक्ष्य छिपाए जाने के लिये शव को नदी में बहाए जाने की आशंका जाहिर की है।
मामले के बावत खखरेडू थानाध्यक्ष एन के नागर ने बताया कि शव कहीं दूर के स्थान से नदी में बहकर आया था। जो कि लगभग दस से पन्द्रह दिन पुराना था। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगी।
Comments