सरकारी फालोवर की मौत के बाद घर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि विजय बर्मा

प्रकाश प्रभाव न्यूज़
सरकारी फालोवर की मौत के बाद घर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि विजय बर्मा
अजगरा रानीगंज, प्रतापगढ़
रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
14/07/2020
प्रतापगढ़ के लक्ष्मणपुर ब्लॉक ग्राम हरिहरपुर कैलहा में बर्खास्त सिपाही की नदी में डूबने से मौत को 7 दिन बीतने के बाद क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर आरके वर्मा जी के अनुपस्थिति व निर्देशानुसार विधायक प्रतिनिधि विजय बर्मा ने सरकारी फालोवर की ली शुद्ध।
मृतक राजेंद्र कोरी पुत्र रामलाल कोरी 45 वर्ष । मृतक राजेंद्र की पत्नी शकुंतला व दो लड़के तथा एक लड़की है। सबसे बड़ी बात यह है कि बेटी और दोनों लड़के की अभी शादी नहीं हुई है। बेटी की उम्र 22 वर्ष है। विधायक प्रतिनिधि विजय वर्मा ने पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव विधायक निधि से लेकर सरकारी लाभ दिलवाने का भरोसा दिया है।
परिवार वालों से बातचीत करने पर यह पता चला है कि राजेंद्र के पिता रामलाल भी पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत थे। बीमारी के कारण उनकी डेथ हो जाने के बाद राजेंद्र को उनके पिता के पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई।
ड्यूटी पर लापरवाही बरतने से राजेंद्र को बर्खास्तगी कर दिया गया था। उसकी जगह पर थाने में ही सरकारी फालोवर्स का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था लेकिन वह छुट्टी पर घर आते वक्त उसकी नदी में डूबने से मौत हो गई।
इस हादसे से पूरे तरीके से टूट चुके परिवार की मदद विधायक डॉक्टर आरके वर्मा जी के प्रतिनिधि विजय बर्मा जी ने सरकारी लाभ को दिलाने का भी आश्वासन दिया।
Comments